गोंडवाना गोंड महासभा ने मुख्यमंत्री नवीन पर जतायी आस्था, बीजद को समर्थन का लिया निर्णय
कुचिंडा में गोंड महासभा की राजनीतिक समीक्षा सभा गुरुवार को आयोजित हुई. इसमें बीजू जनता दल को समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
बामड़ा. अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा की राजनीतिक समीक्षा सभा परुआभाड़ी चौक में गुरुवार को आयोजित हुई. महासभा की विशेष बैठक में बामड़ा, जमनकीरा, कुचिंडा ब्लॉक की सभी गुड़ी और ब्लॉक कमेटी समेत संबलपुर जिला कमेटी के सदस्य और गोंड समाज के प्रमुख नेतृत्व शामिल हुए. सभा में संबलपुर लोकसभा के बीजद सांसद प्रत्याशी प्रणव प्रकाश दास भी उपस्थित थे. गोंड महासभा ने 2015 से राज्य में गोंड समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्तर पर सशक्त बनाने को लेकर अनेक ठोस पहल की है. महासभा की ओर से आगामी पीढ़ी को देश की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास जारी है.
समाज के उत्थान में मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की गयी
आम चुनाव में गोंड समाज की भूमिका को लेकर गुरुवार को महासभा का विशेष अधिवेशन बुलाया गया था. इस महासभा में मोदी गारंटी को संपूर्ण नकारने के साथ गोंड समाज ने भाजपा को समर्थन नहीं करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया. गोंड समाज ने नवीन पटनायक सरकार द्वारा पूरे राज्य में गोंड समाज के मंदिर बनवाने, भुवनेश्वर में आदिवासियों के लिए 100 करोड़ रुपये में आदिवासी भवन निर्माण कराने, गोंड समाज के लिए तीन करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास और मुफ्त में जमीन देने के लिए आभार जताया गया. महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल करने के मुख्यमंत्री के प्रयास को सराहा गया.सर्वसम्मति से पारित किया प्रस्ताव
महासभा द्वारा सभी पहलुओं पर मंथन के बाद इस बार बीजू जनता दल को समर्थन देने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. संबलपुर लोकसभा प्रत्याशी बॉबी दास समेत सभी सात विधानसभा के बीजद प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय लिया गया. अधिवेशन में गोंड समाज के मुख्य पुरोधा सांसद रमेश चंद्र माझी, राज्य अध्यक्ष महेंद्र नायक, संबलपुर जिला अध्यक्ष जोगेश्वर पट्टा, महासचिव मनोज नायक, बामड़ा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह बरिहा, अनुगूल के सदाशिव नायक समेत समाज कई दिग्गज नेता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है