कर्तव्य निर्वहन के साथ अच्छा आचरण पुलिस की छवि को निखारने में सहायक : मुख्यमंत्री
बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी की पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई. इसमें प्रशिक्षण पूरा करने वाले 113 सशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षकों को सम्मानित किया गया.
भुवनेश्वर. यूनिफॉर्म सर्विस में व्यक्ति को अपने निजी जीवन में बहुत त्याग करना पड़ता है. नागरिकों, हमारी माताओं, बहनों और बच्चों की सुरक्षा हम पर निर्भर होती है. इस क्षेत्र में ड्यूटी के साथ अच्छा आचरण पुलिस की छवि को निखारने में सहायक होता है. यूनिफार्म सर्विस को समर्पित सार्वजनिक सेवा के प्रतीक के रूप में प्रतिबिंबित करने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी में सशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड में भाग लेकर अपने संबोधन में यह बातें कही. इस अवसर पर बताया गया कि 113 सशस्त्र पुलिस उप-निरीक्षकों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और जल्द ही सेवा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री श्री माझी ने सभी प्रशिक्षुओं और सभी पुलिस अधिकारियों से ईमानदारी के साथ देश, समाज और आम लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सत्य और न्याय आपके सभी कार्यों में मार्गदर्शक होने चाहिए. प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री माझी ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने और नक्सलियों से लड़ाई में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 113 सशस्त्र प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षक लंबे समय की कड़ी मेहनत के साथ अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आज पास आउट हो रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारियों के माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने पुलिस सेवा के प्रति उनके समर्पण में लगातार उनका समर्थन किया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार षाड़ंगी शामिल हुए और प्रशिक्षु अधिकारियों की सराहना की. षड़ंगी ने पुरी रथयात्रा, भद्रक हनुमान जयंती, चुनाव ड्यूटी और कई अन्य व्यावहारिक प्रशिक्षणों के दौरान दिखाये गये दृढ़ संकल्प और अनुशासन के लिए उनकी सराहना की और आशा व्यक्त की कि वे आने वाले दिनों में अच्छे अधिकारी बनेंगे. इस कार्यक्रम में कार्यवाहक महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) साइनी एस, अकादमी की प्रशिक्षक और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में सरकार पुलिस बल को पूरा सहयोग देगी
मुख्यमंत्री श्री माझी ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में ओडिशा की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में और सरकार के अटूट समर्थन से ओडिशा पुलिस वामपंथी उग्रवाद से निबटने में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. माओवादियों का प्रसार और प्रभाव कम हुआ है. लेकिन अभी भी चुनौतियां हैं. उन्होंने पूरी उम्मीद जतायी कि पुलिस बल अपनी क्षमताओं के बल पर माओवादियों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेंगे और हमारे राज्य को माओवादियों से मुक्त करायेंगे. उन्होंने कहा कि माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में हमारी सरकार का पूरा सहयोग पुलिस बल को प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण और पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.
तीन नये कानून में न्याय व नागरिकों को दी गयी प्राथमिकता
नये आपराधिक कानून पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नये भारत के नये कानून भारतीय न्यायिक संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में बदलाव कर आपराधिक कानून के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. ब्रिटिश मूल का आपराधिक कानून डेढ़ सौ साल के उपनिवेशवाद की मानसिकता को बढ़ावा दे रहा था. न्याय और नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए यह नया कानून आने वाले दिनों में लोगों को न्याय देने में मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है