Rourkela News: देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को किया गया याद
Rourkela News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिला स्तरीय सुशासन दिवस संस्कृति भवन सभागार में आयोजित हुआ.
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बुधवार को सुशासन दिवस मनाया गया है. स्थानीय संस्कृति भवन सभागार में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मामलों के मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तानिया मिश्रा, पूर्व विधायक कुसुम टेटे, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला परिषद मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अटल जी का जीवन एवं आदर्श अत्यंत प्रेरणादायक
अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू ने स्वागत भाषण दिया और वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिलापाल मनोज महाजन ने वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन एवं आदर्श अत्यंत प्रेरणादायक थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुएल ओराम ने वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपनी भावनाओं को साझा किया. एक अच्छे राजनेता होने के साथ-साथ वाजपेयी एक प्रखर वक्ता और कवि भी थे. मुख्य अतिथि ओराम ने देश के विकास के क्षेत्र में वाजपेयी के सशक्त योगदान पर भी प्रकाश डाला.
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
इस कार्यक्रम में बाद में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें गोपकृष्ण नायक, गणेश त्रिपाठी, समरेंद्र ठाकुर, पुष्पलता पाणिग्राही, रामेश्वर पटेल, चैताली दत्त ने वाजपेयी जी की प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया. इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखरादेव नंदा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नंदिनी मुंडारी ने किया. कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, कवि, लेखक, आमजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
भाजपाइयों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बुधवार को फर्टिलाइजर के गोपबंधु प्रगति परिषद में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती तथा अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया. अन्य में लतिका पटनायक, मलय महापात्र, शशांक जेना, सरोज दास, मुरली गौड़, नरेश जेना, कुंती पंडा, उदयनाथ पटनायक,नरनाथ कंवर, रंक साहु, गजेंद्र डे, कान्हू साहू, अमूल्य सेठी, गांधी नायक, बैकुंठ पात्र, हरमाेहन नायक,जेसी बारिक, पीपी राय, शारदा दास, महेंद्र सामल, विश्वजीत मल्लिक व अन्य शामिल थे.
जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बुधवार को भाजपाइयाें व अनुयायियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पानपोष सांगठनिक जिला की ओर से जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक के नेतृत्व में राउरकेला स्टील सिटी के आमबागान चौक के पास स्थित वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. भाजपा की ओर से इस दिन को देशभर में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक, रघुनापाली विधायक दुर्गाचरण तांती, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, जिला प्रवक्ता गंगाधर दास आदि ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के राष्ट्र के प्रति समर्पण, दृष्टि और कार्य को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है