Rourkela News: राउरकेला स्टेशन में मालगाड़ी हुई बेपटरी, 36 घंटे में दूसरा हादसा

Rourkela News: हटिया की ओर जा रही गिट्टी लदी मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिये राउरकेला में पटरी से उतर गये. 36 घंटे में यह दूसरी दुर्घटना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:07 AM

Rourkela News: राउरकेला में 36 घंटे के अंदर दूसरी बार एक मालगाड़ी बेपटरी हुई है. इस बार राउरकेला रेलवे स्टेशन में ही हादसा हो गया. घटना गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे के आसपास की है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 के आगे लाइन नंबर-10 में मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिये पटरी से उतर गये. इसकी सूचना पाकर आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. देर शाम चक्रधरपुर डीआरएम मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. एक तरफ बुधवार को मालगोदाम में मालगाड़ी के बस्ती में घुसने की घटना को लेकर जांच चल रही है और रेलवे के पांच कर्मचारियों पर गाज गिरी है, वहीं कार्रवाई होने के बाद यह दूसरी घटना सामने आ गयी. जिससे राउरकेला में रेलवे की व्यवस्थाओं पर अब सवाल उठ रहे हैं.

इंजन आगे चला गया, बोगियां पीछे रह गयीं

दरअसल यह मालगाड़ी हटिया की ओर जा रही थी. राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-4-5 के आगे लाइन नंबर-10 में इंजन बोगियों को छोड़कर आगे निकल गया. जिससे एक बोगी के दो पहिये बेपटरी हो गये. जिसके पहिए बेपटरी हुए वह 14 नंबर बोगी थी. इसके पीछे की बोगियां भी रह गयीं. जबकि इंजन आगे की बोगी लेकर रवाना हो गया.

मेन लाइन में कोई परेशानी नहीं : एआरएम

हादसे की सूचना पाकर पहुंचे बंडामुंडा एआरएम समीर सौरव ने बताया कि हटिया की ओर यह मालगाड़ी जा रही थी. इसमें गिट्टी लदी थी. इसी दौरान लाइन नंबर-10 में हादसा हुआ. समय से राहत टीम मौके पर पहुंच गयी है और राहत का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. जल्द ही बोगी को हटा लिया जायेगा. हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में किसी तरह की परेशानी नहीं है और ट्रेनों की आवाजाही पर भी इस हादसे का कोई असर नहीं पड़ा है.

देर शाम 8:00 बजे बोगी को हटाया गया

खबर लिखे जाने तक 8:00 बजे बेपटरी हुई बोगी को हटा लिया गया था. हालांकि रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद थे और स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. रेल सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को अपने सुरक्षा घेरे में रखा.

मालगोदाम हादसा मामले में स्टेशन मैनेजर सहित पांच कर्मचारी सस्पेंड

राउरकेला के मालगोदाम में बुधवार को मालगाड़ी के बस्ती में घुसने की घटना में रेलवे ने कार्रवाई की है. राउरकेला रेलवे स्टेशन के मैनेजर प्रभास कुमार दास सहित पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रभास दास का बुधवार को तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया था, लेकिन गुरुवार को उन्हें भी सस्पेंड किया गया. बाकी के जिन कर्मचारियों पर गाज गिरी है, उनमें मालगाड़ी के चालक, गार्ड, वैगन शंटिंग करनेवाले कर्मचारी शामिल हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गयी. चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि पांच पर सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है. अभी मामले की जांच चल रही है. अगर लापरवाही में और लोग भी शामिल मिलते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version