Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन के पानपोष छोर पर मालगोदाम के पास बुधवार सुबह छह बजे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरकर पास की झुग्गी बस्ती के घरों के करीब चले गये और घर दीवार से जाकर टकरा गये. इससे जोरदार आवाज हुई, जिससे लोग घरों से निकलकर भागने लगे. हालांकि किसी के हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, हादसे में आसपास के कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है और दीवार का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना तड़के हुई, जिससे वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब डिब्बे हमारी कॉलोनी की ओर बढ़े तो हम अपने घरों से निकलकर बाहर चले गये.
मालगोदाम-बसंती कॉलोनी मार्ग रहा बंद, लोगों में आक्रोश
दुर्घटना के कारण मालगोदाम-बसंती कॉलोनी मार्ग के साथ-साथ आसपास की सड़कें कुछ घंटों के लिए बंद रहीं. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य चलाया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त असंतोष है. वहीं, रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है.रेल जीएम ने बोलानी का दौरा किया रद्द, पहुंचे राउरकेला
गौरतलब है कि रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा चक्रधरपुर रेल मंडल की बोलानी खदान क्षेत्र में निरीक्षण के लिए बुधवार को पहुंचे थे. मालगाड़ी के बेपटरी होकर बस्ती में घुसने की सूचना पर उन्होंने अपना दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और राउरकेला पहुंचे. उनके साथ डीआरएम तरुण हुरिया समेत रेल मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.कुप्रबंधन से हुआ हादसा : जीएम
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्र ने कहा कि कुप्रबंधन से हादसा हुआ. ट्रेन में मोमेंटम होता है, इसलिए 20 से 22 मीटर पीछे चली आयी. इसके लिए कर्मचारी जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जहां तक लोगों को हुए नुकसान की बात है, तो यह इलाका रेलवे का है, जिसमें अतिक्रमण किया गया है. ट्रेन के सामने किसी का आना गलती होती है, उसी तरह से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करना भी गलत है. वॉकी-टॉकी काम नहीं करने के सवाल पर जीएम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अब तक जो तथ्य सामने आये हैं, उसके अनुसार यह कुप्रबंधन का मामला लगता है. इसके लिए जिम्मेवार कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है