Rourkela News: ओडिशा को आइटी हब बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित : डॉ महालिंग

Rourkela News: बीपीयूटी का 23वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने इसका उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:58 PM
an image

Rourkela News: बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीयूटी) का 23वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के आइटी, स्वास्थ्य, पर्यावरण व संसदीय कार्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने बतौर सम्मानित अतिथि कहा कि ओडिशा जल्द ही आइटी हब बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने कई प्रतिष्ठित विदेशी आइटी कंपनियों के ओडिशा आने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. यहां तक कि मुख्यमंत्री ने विदेशों का दौरा कर आइटी कंपनियों से चर्चा की है और उन्हें ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में टाटा सेंटर पॉलिसी के माध्यम से मलेशिया अथवा सिंगापुर से समुद्र के नीचे केबल का निर्माण किया जायेगा. जिसके परिणामस्वरूप राज्य एक सेमी-कंडक्टिंग हब बन जायेगा. साथ ही पुरी में एक टाटा लैंडिंग सेंटर की भी योजना चल रही है. इसके लिए जमीन की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा आइटी के क्षेत्र में बहुत सुधार करने जा रहा है. इसके लिए वे और मुख्यमंत्री हाल ही में सिंगापुर गये थे और विभिन्न आइटी कंपनियों से कई बार चर्चा की थी. ओडिशा में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) स्थापित होगा. इसके लिए दो स्थानों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. इस तरह हम ओडिशा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत काम करेंगे.

बीपीयूटी को देश में नंबर-1 बनाने के लिए हस संभव प्रयास करूंगा : जुएल ओराम

मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि यहां व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक शैक्षणिक संस्था की आवश्यकता थी. इसके लिए कई मांगों, विरोध प्रदर्शनों और सरकार को जमीन देने के बाद आखिरकार बीपीयूटी की स्थापना हुई. यहां के अच्छे शैक्षणिक माहौल के कारण बीपीयूटी के छात्र देश-विदेश में ओडिशा का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीपीयूटी को और मजबूत कर देश में नंबर-1 बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. अन्य अतिथियों में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपालाी विधायक दुर्गाचरण तांती, एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के उमा महेश्वर राव ने भी अपनी बात रखी. वहीं बीपीयूटी के कुलपति डॉ अमिय कुमार रथ ने कहा कि सुधार का तरीका दैनिक जीवन में पढ़ना और सीखना जारी रखना है. रजिस्ट्रार निशि पूनम मिंज ने बीपीयूटी के पिछले वर्ष के कार्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के टॉपर्स को मेडल भी प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version