बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने को कदम उठाये केंद्र सरकार
बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को हिंदू वीर वाहिनी की ओर से विशाल रैली निकाली गयी. भारत सरकार से हिंदूओं पर अत्याचार रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की.
राउरकेला. पड़ोसी देश बांग्लादेश में बदले राजनीतिक माहौल में वहां रहनेवाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में शनिवार को बिरडा गांव में रैली निकाल कर विरोध किया गया. इसी प्रकार रविवार को राउरकेला शहर के बिसरा चौक से मुख्य मार्ग होकर उदितनगर स्थित आंबेडकर चौक तक विरोध रैली निकाली गयी. शाम के समय हिंदू वीर वाहिनी की ओर से निकली इस विरोध रैली में केदार महंती, जीतू राय, राजू पारिक, ऋषि आर्य, शंकर सामल, कुनु महंती, विनोद सिंह, विजय सिंह समेत वाहिनी से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे.
बांग्लादेशियों के समुद्र मार्ग से ओडिशा में दाखिल होने की कोई रिपोर्ट नहीं : मंत्री
भुवनेश्वर. ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा के बाद बांग्लादेशियों के समुद्र मार्ग से तटीय राज्य में दाखिल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. हरिचंदन ने कहा कि ओडिशा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें जल्द उनके देश भेजा जायेगा. पुलिस का कहना है कि भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और ओडिशा समुद्री पुलिस बांग्लादेश से सटी 480 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाये हुए हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेशियों के समुद्र मार्ग से ओडिशा में दाखिल होने की संभावनाओं से जुड़े पत्रकारों के सवाल के जवाब में हरिचंदन ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तटरक्षक बल और ओडिशा समुद्री पुलिस को इस तरह की कोशिशों को नाकाम करने के लिए समुद्र तट पर गश्त करने का निर्देश दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के सात जिलों में कुल 3,740 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गयी है. इनमें से 1,649 केंद्रपाड़ा में, 1,112 जगतसिंहपुर में और 655 मलकानगिरि में अवैध रूप से रह रहे हैं.
राजगांगपुर : शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने का किया आह्वान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर राजगांगपुर में शनिवार को माहौल तनावपूर्ण देखा गया. हिंदूवादी संगठनों की ओर से शहर में बैनर लगाये जाने और सोशल मीडिया में प्रचार कर 24 घंटे के अंदर रोहिंग्या बांग्लादेशी नागरिकों को शहर छोड़कर चले जाने की चेतावनी दिये जाने के बाद डीएसपी सोमनाथ जेना की अध्यक्षता में शनिवार शाम सात बजे राजगांगपुर थाना में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी ने एक सुर में जाति-धर्म से ऊपर उठकर बांग्लादेश के नागरिकों को शहर से निकालने का प्रयास किये जाने पर सहमति जतायी. प्रशासन की ओर से डीएसपी सोमनाथ जेना सहित थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं उपनगरपाल मो इरफान, कुलदीप सिंह, सोयब आलम, मो मोबिन, पाका बाबू, संदीप दास, शंकर सिंह, पार्षद बुधनारायण साहू, जितेंद्र शर्मा उपस्थित थे.बिरमित्रपुर : संदिग्ध गतिविधियाें पर नजर रखें, पुलिस को सूचित करें
बिरमित्रपुर में शांति समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ सुशांत दास ने की. बैठक में बांग्लादेश की घटना को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार- विमर्श किया गया. श्री दास ने कहा कि अगर किसी पर कोई संदेह हो, तो पुलिस को सूचना दें. बैठक में भाजपा नेता सुनील तिवारी, जगदीश अग्रवाल, गुलाम अहमद, विक्रम पटनायक, अबुल खैरू, मूलचंद सेठ, कमलेश सिंह, उपनगरपाल निवेदिता बागे ने भी अपने विचार व्यक्त किये. एसआइ निरुपमा महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है