25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : 60 से 80 रुपये किलो बिक रहीं हरी सब्जियां, आलू-प्याज के दाम ने बढ़ाई परेशानी

स्मार्ट सिटी के निवासी पहले ही आलू और प्याज के दाम पढ़ने से परेशान थे. अब हरी सब्जियों के मूल्य में भी वृद्धि हुई है. इससे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

राउरकेला. पिछले एक पखवाड़ा से शहर में सब्जियों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे जहां आम उपभोक्ता का दिन चिंता में गुजर रहा है, वहीं प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसका फायदा कारोबारी उठा रहे हैं. सब्जियों की कीमतों में वृद्धि का असर खासकर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की जेब पर पड़ा है. एक किलो की बजाय आधा किलो या एक पाव सब्जियां खरीद कर किसी तरह वे गुजारा करने को विवश हुए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आलू, प्याज, अदरक और लहसुन खरीदने से पहले भी उपभोक्ताओं को दो बार सोचना पड़ रहा है. आलम यह है कि जो उपभोक्ता अधिक सब्जियां खरीदते थे, दाम बढ़ने के बाद वे कटौती करने के लिए विवश हुए हैं. स्थिति ऐसी है कि 500 रुपये में भी बैग पूरा नहीं भर रहा है. साथ ही आलू, प्याज, लहसुन, अदरक आदि के दाम भी बढ़ गये हैं. गरीब से अमीर तक हर कोई आलू खरीदता है. आलू के बिना रसोई सूनी हो जाती है. लेकिन शहर के खुदरा बाजार में आलू अब 40 रुपये प्रति किलो ग्राम बिक रहा है. पश्चिम बंगाल से आलू की आवक घटने के बाद ये कीमतें बढ़ी हैं. सिर्फ आलू ही नहीं, प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी ने भी उपभोक्ताओं को परेशान किया है. अब प्याज काटने पर नहीं, खरीदने पर गृहणियों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. राउरकेला के बाजारों में प्याज 40-45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह बाजार में अदरक 200 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम और लहसुन 240 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है. गरीबों की आवश्यक वस्तु मानी जाने वाली प्याज, लहसुन, आलू और अदर की कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में नाराजगी है.

बिचौलिये व जमाखोर उठा रहे फायदा, प्रशासन मौन

सुंदरगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों समेत पड़ोसी राज्य झारखंड से किसान सब्जियां लाकर राउरकेला व आस-पास के बाजारों में बेचते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिचौलिये इन किसानों से कम कीमत पर सब्जियां खरीदने के बाद बाजार में ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. इसके अलावा कम बारिश के कारण फसल खराब होने से भी कीमतें बढ़ी हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल बाजार में आलू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. इसका फायदा उठाकर कुछ बेईमान व्यापारी ऊंचे दाम पर आलू- बेचते नजर आते हैं. आलू-प्याज की कीमतें बढ़ने के बाद प्रशासन की ओर से बाजार पर नजर भी रखी जा रही है और कुछ बेईमान व्यापारियों को फटकार भी लगायी गयी है, लेकिन इसका फायदा नजर नहीं आ रहा है.

उचित मूल्य पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये प्रशासन

शहर के लोगों ने जिला प्रशासन से सब्जियों समेत आवश्यक सामग्री के मूल्यों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उचित मूल्य पर ग्राहकों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. जिला आपूर्ति विभाग से आम लोगों के लिए सस्ती दुकानें खोलने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है.

राउरकेला में सब्जियों की कीमतें

सब्जी : दाम प्रति किलोपरवल : 50 से 60 रुपये

खेक्सा : 60 से 80 रुपयेझींगा : 40 से 60 रुपये

भिंडी : 30 से 50 रुपयेखीरा : 40 रुपये

शिमला मिर्च : 90 से 100 रुपयेकरेला : 50 से 60 रुपये

गाजर : 40 से 60 रुपयेचुकंदर : 50 से 70 रुपये

टमाटर : 40 से 60 रुपयेप्याज : 40-45 रुपये

अदरक : 200 से 220 रुपयेलहसुन : 240 से 250 रुपये

आलू : 40 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें