राजगांगपुर : राइफल लोड करते समय गार्ड से चली गोली, मची अफरा-तफरी
राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार के निकट स्थित आइसीआइ बैंक में पैसे लाने ले जाने वाली एक सुरक्षा संस्था के सुरक्षा गार्ड के राइफल से गोली चल जाने के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
राजगांगपुर. राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार के निकट स्थित आइसीआइ बैंक में पैसे लाने ले जाने वाली एक सुरक्षा संस्था के सुरक्षा गार्ड के राइफल से गोली चल जाने के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ऐसी घटना पिछले साल अगस्त में भी घटी थी. जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आयी थीं. सूचना के अनुसार, राउरकेला से राजगांगपुर एक निजी सुरक्षा कंपनी की एक वैन बैंक आयी थी. एक सुरक्षा गार्ड अपनी राइफल लोड कर रहा था, तभी असावधानीवश गोली चल गयी. सुबह के समय कोई ग्राहक या लोगों की भीड़ नहीं थी, साथ ही राइफल की नली जमीन की तरफ होने के कारण गोली नीचे जमीन में लगने से कोई दुर्घटना नहीं घटी. यहां हमेशा भीड़ रहती है. लेकिन किसी तरह की दुर्घटना नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पैसे ले जा रही वैन को जब्त करने सहित सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुरक्षा गार्ड की पहचान लक्ष्य सांसी के रूप में हुई है. पुलिस उसके हथियार की भी जांच कर रही है.
दरगाही मोहल्ला के बर्तन गोदाम में लगी आग, भारी नुकसान
राउरकेला के पुराना स्टेशन रोड के दरगाही मोहल्ला स्थित एक बर्तन के गोदाम में सोमवार को आग लग गयी. जिसकी सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी थी. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, गोदाम के पीछे वेल्डिंग का काम चल रहा था. जिसकी चिंगारी से यह आग लगी. गर्मी के कारण आग तेजी से फैलने लगी. जिसके बाद शोर मचाकर लोग बाहर निकले. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू किया. घटना में दुकान की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने में मदद की. गोदाम के मालिक का नाम लड्डू बताया जा रहा है.घर के सामने से बाइक की चोरी, छानबीन जारी
झारसुगुड़ा के मारवाड़ी पाड़ा में एक भाड़े के घर में रहने वाले लेलिन कुमार बाग ने प्रतिदिन की तरह रविवार रात अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. सोमवार सुबह जब वे घर से निकले, तो उनकी बाइक नदारद थी. लेनिन की शिकायत पर पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है