Rourkela News: हनुमान वाटिका में भक्तों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं, पार्किंग और मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने पर सहमति
Rourkela News: हनुमान वाटिका ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में 32वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई. इसमें मंदिर में भक्तों के लिए सुविधा बढ़ाये जाने पर सहमति बनी.
Rourkela News: शहर की पहचान हनुमान वाटिका का रंग-रूप बड़े पैमाने पर बदलने के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. ट्रस्ट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये हैं, जिसमें तय हुआ है कि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिस पर पूरा ट्रस्ट सहमत है और शीघ्र इस दिशा में काम शुरू हो जायेगा. हनुमान वाटिका की ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में आगामी 32वें वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वार्षिकोत्सव 21 से 23 फरवरी तीन दिनों तक आयोजित होगा. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने की.
हनुमान वाटिका के नवकलेवर पर हुआ मंथन
बैठक के दौरान चेयरमैन दिलीप राय ने हनुमान वाटिका को विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाने के लिए प्रयास करने की अपील की. वाटिका की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इनमें हनुमान वाटिका का नया और सुसज्जित मुख्य द्वार, सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल, आंतरिक रास्तों का सुधार और चहारदीवारी का निर्माण, परिसर में पूर्ण रोशनी की व्यवस्था, बेहतर गार्डनिंग, एक बड़ा और आधुनिक शौचालय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बड़ा हॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण शामिल हैं.वार्षिकोत्सव की तय की गयी रूपरेखा
बैठक में हनुमान वाटिका के 32वें वार्षिकोत्सव को भव्य आकार देने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई. सचिव शुभ पटनायक ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिवसीय आयोजन में हवन-पूजन, भजन संध्या और अष्ट प्रहरी जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे. उन्होंने चेयरमैन श्री राय से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया. बैठक में सभी ट्रस्टियों ने वार्षिकोत्सव को भव्य बनाने और जनभागीदारी बढ़ाने का संकल्प लिया. चेयरमैन ने कहा कि हनुमान वाटिका न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करना हमारा उद्देश्य है. इसके लिए सभी ट्रस्टियों ने मिलकर सहयोग करना चाहिए.पूर्व केंद्रीय मंत्री का मना जन्मदिन
बैठक में चेयरमैन दिलीप राय के साथ महासचिव शुभ पटनायक, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, ट्रस्ट के संयुक्त सचिव एम दिनकर, ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ट्रस्टी गणेश बगड़िया, विशेष आमंत्रित सदस्य ओमी चाचा, सज्जन खेतान, और पीआरओ प्रमोद कुमार नतुल्य मौजूद थे. बैठक के दौरान दिलीप राय का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर ट्रस्टियों ने केक काटकर और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. इसके अलावा, ट्रस्ट के वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का भी जन्मदिन मनाया गया. चेयरमैन ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है