Bhubaneswar News: हरि बाबू कंभमपति ने ओडिशा के 27वें राज्यपाल पद की शपथ ली

Bhubaneswar News: हरि बाबू कंभमपति ने शुक्रवार को राजभवन में एक समारोह के दौरान ओडिशा के 27वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:56 PM

Bhubaneswar News: हरि बाबू कंभमपति ने शुक्रवार को राजभवन में एक समारोह के दौरान ओडिशा के 27वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, राज्य के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कंभमपति को पद की शपथ दिलायी. हाल ही में रघुवर दास द्वारा राज्यपाल के पद से त्यागपत्र दिये जाने के बाद अब उनके स्थान पर यह जिम्मेदारी कंभमपति संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कंभमपति गुरुवार दोपहर यहां पहुंचे थे. यहां हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और ओडिशा तथा यहां के लोगों के कल्याण के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया.

मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता ने नये राज्यपाल को दी बधाई

नये राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व प्रतिपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने डॉ हरि बाबू कंभमपति को बधाई दी है. मुख्यमंत्री माझी ने नये राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा कि ओडिशा के 27वें राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपका व्यापक राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करेंगे और एक समृद्ध और विकसित ओडिशा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया पर नये राज्यपाल को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, श्री हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर बधाई. हम उनके साथ मिलकर राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए काम करने की उम्मीद करते हैं. मैं उनके कार्यकाल के लिए सफल और फलदायक यात्रा की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version