15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग व वाटकों के अधिकारियों ने की बैठक, शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश

सुंदरगढ़ जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व वाटकों के अधिकारियों ने बैठक की. इसमें जलापूर्ति, साफ-सफाई आदि से संबंधित निर्देश दिये गये.

राउरकेला. जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. यह दिन पर दिन भयावह रूप लेता जा रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और जलापूर्ति एजेंसी वाटको के पदाधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित हुई. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हर हाल में शहरवासियों को आपूर्ति हो रहे जल की शुद्धता सुनिश्चित की जाये. जहां-जहां भी दिक्कत है, उसे तत्काल दूर करने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. साथ ही नियमित अंतराल पर पानी की क्वालिटी को टेस्ट कर इसकी रिपोर्ट पर नजर रखी जाये. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हालात पर पूरी नजर रखने, साफ-सफाई को दुरुस्त करने, मरीजों को श्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध कराने, जांच तेज करने और जरूरत पड़ने पर रेफर करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

जागरूक अभियान चलाने पर दिया जोर

बैठक में अधिकारियों ने शहरवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक करने को भी कहा है. ताकि वे जरूरी ध्यान रख पाये. इसमें साफ-सफाई रखने, तीन दिन पुराने जल को हटाने, जल निकासी ठीक से करने आदि के निर्देश शामिल हैं.

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

सुंदरगढ़ जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 717 के पार कर चुकी है. इनमें से 580 राउरकेला (आरएमसी और आरएसपी दोनों) से हैं, जबकि शेष 133 जिले के बाकी हिस्सों से हैं. राउरकेला के कुल 584 लोगों में से सबसे अधिक 534 लोग आरएसपी के विभिन्न सेक्टर क्षेत्रों से ही हैं, जबकि शेष 50 लोग आरएमसी क्षेत्र से हैं. विभिन्न सेक्टर के इलाके अब हॉट स्पॉट बन गये हैं. सेक्टर-1, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-19, सेक्टर-21 से अधिक प्रकोप का पता चला है, जबकि रेलवे कॉलोनी, छेंड, गोपबंधुपाली, झीरपानी और अन्य क्षेत्रों से अधिक मामलों का पता चला है. पिछले महीने ही मामलों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले जुलाई में संक्रमित लोगों की संख्या 110 थी. लेकिन अगस्त की शुरुआत से इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि पिछले जुलाई में राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में कुल 442 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 70 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि 1 से 19 अगस्त के बीच हुई जांच में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. पिछले 19 दिनों में आरजीएच में कुल 1007 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 181 लोगों को डेंगू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें