22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, 18 जिलों के लिए येलो वर्निंग जारी

आइएमडी के भुवनेश्वर केंद्र की ओर से ओडिशा में मंगलावर से भारी बारिश की आशंका जाहिर की गयी है. 18 अगस्त तक कुल 18 जिलों के लिए येलो वर्निंग जारी की गयी है.

भुवनेश्वर. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने भविष्यवाणी की है कि ओडिशा के कई हिस्सों में मंगलवार से फिर भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने 18 जिलों भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, स्वर्णपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर और कोरापुट में भारी बारिश की आशंका जताये हुए येलो वर्निंग जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 अगस्त को मयूरभंज, क्योंझर, अनुगूल, देवगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) और बिजली के साथ तूफान आने की संभावना है. वहीं 14 और 15 अगस्त को मयूरभंज, क्योंझर, बालेश्वर और सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने को लेकर येलो वर्निंग जारी की गयी है. 15 अगस्त से 16 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक मयूरभंज, क्योंझर, बालेश्वर और सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो वर्निंग जारी की गयी है.

18 अगस्त तक भारी बारिश व गरज के साथ छीटे पड़ने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को ओडिशा में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. आइएमडी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में 18 अगस्त, 2024 तक भारी बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. आइएमडी ने कहा कि झारखंड और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, रांची, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके प्रभाव में अगले कुछ दिनों तक बारिश का प्रभाव बना रहेगा.

पुरी में वज्रपात से एक की मौत, सात घायल

ओडिशा के पुरी में सोमवार सुबह वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज के दौरान कुंती भोई (45) की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य का इलाज जारी है. पुरी जिले के चैतन भोई साही इलाके में आज सुबह आठ ग्रामीणों पर बिजली गिरी, जब वे कृषि कार्य में लगे हुए थे. ग्रामीणों ने घायलों को पुरी डीएचएच पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कुंती ने अंतिम सांस ली. सोमवार सुबह से ही पुरी शहर में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें