Odisha News: ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, मयूरभंज में रेड, सुंदरगढ़ समेत तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Odisha News: आइएमडी ने अगले 24 घंटों में ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:37 PM

Odisha News: भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने रविवार को भविष्यवाणी की कि पश्चिम बंगाल के गंगा तट पर बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मयूरभंज के लिए भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि क्योंझर, बालेश्वर और सुंदरगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की बुलेटिन के अनुसार, 15 सितंबर की रात तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और ओडिशा के तटों पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. मछुआरों को 16 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और ओडिशा के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग की ओर से संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकनाल, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक व झारसुगुड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 16 सितंबर को 08:30 बजे से 17 सितंबर के 08:30 बजे तक के लिए सुंदरगढ़ व झारसुगुड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि क्योंझर, देवगढ़, संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौध व अनुगूल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना जतायी गयी है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राउरकेला : बारिश से सड़कें लबालब, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम का मिजाज बदलने से रविवार की अहले सुबह स्मार्ट सिटी राउरकेला में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश ने शहर की जल निष्कासन व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से कई स्थानों पर सड़कें लबालब भरी रहीं. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. हालांकि दोपहर के बाद बारिश का दौर थमने से थोड़ी राहत मिली. शनिवार की शाम बूंदाबांदी के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई. जिसके बाद रात भर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इसके बाद रविवार की अहले सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश सुबह के करीब आठ बजे तक जारी रही. हालांकि, इसके बाद बारिश थमने के बाद भी हल्की बूंदाबांदी होती रही. वहीं दोपहर के समय भी हल्की-फुल्की फुहारें गिरती रहीं. इस बारिश के कारण रिंगरोड के स्पेस चौक, हनुमान वाटिका चौक, सेक्टर-5 पंथ निवास के पास, हनुमान वाटिका के पास, पानपोष रोड तथा अन्य स्थानों पर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसकी वजह से तापमान भी कम होने से उमस व चिपचिपी गर्मी से राहत मिली.

दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

ओडिशा के मयूरभंज जिले में दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पहली घटना गोरुमहिसानी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटूपीट गांव में हुई, जिसमें 50 वर्षीय पंगाला पिंगुआ नामक महिला की मौत हो गयी. शनिवार रात को वह और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे तभी कच्चे मकान की दीवार ढह गयी. पुलिस ने बताया कि उनके पति और बच्चे सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना शनिवार रात को ही उडाला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसिंगा गांव में हुई, जिसमें 52 वर्षीय टुनु बिंधानी की मकान की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version