राउरकेला : झमाझम बारिश से तीन डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, तपती गर्मी से राहत
राउरकेला में शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश हुई. गुरुवार के बाद लगातार दूसरे दिन बारिश से शहर का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक घट गया है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.
राउरकेला. शहर में गुरुवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम का मिजाज सुबह से लेकर शाम तक बदलता रहा. सुबह के समय जहां आसमान में बादल छाये रहे. वहीं दोपहर में धूप खिली. इसके बाद शाम छह बजे से करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. समाचार लिखे जाने तक शहर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. गुरुवार की शाम हुई बारिश के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट आयी है. विदित हो कि विगत कई दिनों से मानसून आने की बाट जोह रहे लोग गुरुवार की शाम से पूर्व तपिश भरी गर्मी तथा उमस के कारण परेशान थे. लेकिन गुरुवार शाम करीब एक से डेढ़ घंटा तक झमाझम बारिश होने के बाद रात को भी बूंदाबादी होती रही.
सुबह से छाये रहे बादल, दोपहर में धूप भी निकली
शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहे. जबकि दोपहर के समय आसमान साफ होने से धूप भी खिली हुई थी. इसके बाद शाम के समय मौसम ने अपना मिजाज बदला तथा शाम छह बजे से करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिससे लोग बारिश से बचने के लिए छाता लेकर, सिर पर प्लास्टिक डालकर तथा रेनकोट पहनकर जाते नजर आये. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता अधिकतम 97 फीसदी तथा न्यूनतम 63 फीसदी रही. जबकि गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम आर्द्रता 84 फीसदी तथा न्यूनतम आर्द्रता 55 फीसदी रही थी.
कार पर गिरा पेड़, बिजली का खंभा टूटा
शहर में गुरुवार व शुक्रवार की शाम हुई झमाझम बारिश से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गयी है. शहर के बिरसा डाहर रोड के पास श्याम मंदिर गली में सड़क पर जलजमाव हो गया. जिससे लोगों को परेशानी हुई. वहीं गुरुवार की शाम भेषेज पटेल अस्पताल के पास एक बिजली का खंभा गिर गया. इसी स्थान पर एक कार पर पेड़ टूटकर गिर पड़ा. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है