राउरकेला : जमकर बरसे बादल, तापमान में छह डिग्री गिरावट दर्ज

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण जिले में शुक्रवार से ही झमाझम बारिश हो रही है. इससे शहर का तापमान घटा है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:12 PM

राउरकेला. इस बार आषाढ़ तकरीबन सूखा ही बीता. इस महीने में तीन-चार दिनों को छोड़कर बारिश नाममात्र के लिए ही हुई थी. गत 22 जुलाई से सावन शुरू हाेने से उम्मीद जगी थी कि अब आसमान से बादल जमकर बरसेंगे. सावन के पांच दिन बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं हुई थी. लेकिन शुक्रवार को पांचवें दिन शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार सुबह से लेकर दोपहर तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बारिश थमी रही, जबकि शाम छह बजे पुन: रिमझिम बारिश शुरू हुई. मौसम के इस बदले मिजाज से अधिकतम तापमान में भी छह डिग्री की गिरावट देखी गयी.

सुंदरगढ़ जिले में बारिश का था इंतजार

ओडिशा के अन्य जिलों में सावन के महीने में झमाझम बारिश होने के बाद भी सुंदरगढ़ जिला में बारिश का नामो-निशान नहीं था. शुक्रवार की रात से मौसम का मिजाज बदला तथा रात भर बारिश की फुहारें पड़ने के साथ शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई. इस बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर लोगों को रेनकोट पहनकर तथा छाता लेकर जाते हुए देखा गया.

स्मार्ट सिटी की जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल

शहर में शुक्रवार से जारी इस बारिश की वजह से रिंगरोड के स्पेस चौक, डीएवी पार्क के पास, हनुमान वाटिका चौक के पास जलजमाव होने के साथ रिहायशी इलाकों छेंड कॉलोनी के कलिंग विहार, सिविल टाउनशिप, राउरकेला स्टेशन के पास तथा अन्य कई स्थानों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही इससे शहर की जल निष्कासन व्यवस्था की पाेल भी खुल गयी. वहीं झमाझम बारिश से हवा में ठंडक घुलने से शहर के अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट देखी गयी. शुक्रवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से पांच डिग्री बढ़कर 33.5 डिग्री पर पहुंच गया था. वहीं शनिवार को झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान छह डिग्री कम होकर 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में गिरावट आने से हल्की-फुल्की ठंड का भी अहसास लोगों को होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version