सुंदरगढ़ जिले की सात विस सीटों में बिरमित्रपुर में सर्वाधिक 75.50 मतदान, राउरकेला में सबसे कम 61.45 फीसद मतदान
सुंदरगढ़ जिले की सात सीटों में से बिरमित्रपुर में सर्वाधिक 75.50 फीसद मतदान व राउरकेला में सबसे कम मतदान 61.45 फीसद हुआ
राउरकेला,
सुंदरगढ़ जिले में सोमवार काे हुए मतदान का फीसद 67.74 रहा है. जिसमें जिले की सात सीटों में से बिरमित्रपुर में सर्वाधिक 75.50 फीसद मतदान हुआ है. जबकि राउरकेला में मतदान का फीसद 61.45 फीसद है, जो कि जिले के सात सीटों में से सबसे कम है.इसके अलावा अन्य विधानसभा सीट में से बणई में मतदान का फीसद 73.25 है. तलसरा में 71,राजगांगपुर में 66.05, सुंदरगढ़ में 63, रघुनाथपाली में 62.50, फीसद मतदान होने की सूचना है. लेकिन यह फीसद पोलिंग एजेंट द्वारा शेयर की गयी जानकारी के अनुसार है. इसमें पोस्टल वोट को शा्मिल नहीं किया गया है. जिससे मतदान के फीसद में हल्की बढोत्तरी भी होने की संभावना है.जिले के अलग-अलग विधानसभा में 2019 तथा 2014 का वोट फीसद:
विधानसभा चुनाव-2019
विधानसभा- वोट फीसद तलसरा-74.1सुंदरगढ़-75.14बिरमित्रपुर- 74.96रघुनाथपाली-61.4राजगांगपुर-68.79राउरकेला-62.29बणई-78.14विधानसभा चुनाव-2014
तलसरा-70.60सुंदरगढ़-71.91बिरमित्रपुर-76.37रघुनाथपाली-64.36राजगांगपुर-69.36राउरकेला-66.49बणई-81.8डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है