Rourkela News: देश-विदेश के स्टार खिलाड़ियों से सजी हॉकी इंडिया लीग से होगा वर्ष 2024 का रोमांचक अंत
Rourkela News: राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 28 दिसंबर 2024 से एक फरवरी 2025 तक हॉकी इंडिया लीग आयोजित होगी.
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) सात साल के अंतराल के बाद वापस आ गयी है. यह लीग 28 दिसंबर, 2024 से एक फरवरी, 2025 तक चलेगी. इस सीजन में आठ पुरुष टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में प्रतिभा दिखायेंगी. यह टूर्नामेंट एक नयी प्रतिस्पर्धी भावना और भारत की सर्वश्रेष्ठ हॉकी प्रतिभाओं को एक्शन में देखने का अवसर प्रदान करेगा. जिससे शहर में वर्ष-2024 का अंत तथा नववर्ष-2025 की शुरुआत हॉकी इंडिया लीग के रोमांच के नाम होगी.
हॉकी इंडिया लीग-एक परिचय
भारत में फील्ड हॉकी की प्रोफाइल को बढ़ाने और स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए 2013 में हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत की गयी थी. यह खेल के मानकों को बढ़ाने और प्रशंसकों को घरेलू प्रतिभाओं और अंतरराष्ट्रीय सितारों के रोमांचक मिश्रण से परिचित कराने के लिए प्रसिद्ध हुई. 2017 में अपने आखिरी सीजन के बाद एचआइएल अब एक नयी ऊर्जा और विस्तारित टीम लाइनअप के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.
हॉकी इंडिया लीग का प्रारूप व इसमें शामिल टीमें
लीग का पहला चरण आगामी 28 दिसंबर, 2024 से 18 जनवरी 2025 तक खेला जायेगा. सभी आठ टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी और एक बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. वहीं दूसरा चरण 19 जनवरी से एक फरवरी, 2025 तक होगा. इसमें टीमों को चार-चार के दो पूल में विभाजित किया जायेगा. प्रत्येक टीम अपने-अपने पूल में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी और प्रत्येक पूल से केवल शीर्ष टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल 31 जनवरी, 2025 को खेले जायेंगे, जबकि फाइनल मैच एक फरवरी, 2025 को होगा.
दो पूल में शामिल हॉकी इंडिया लीग की आठ टीमें
पूल ए : दिल्ली एसजी पाइपर्स, वेदांत कलिंगा लांसर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब
पूल बी : तमिलनाडु ड्रैगन्स, हैदराबाद तूफान, टीम गोनासिका, यूपी रूद्रासएचआइएल- 2024 नीलामी की मुख्य बातें और शीर्ष खरीद
एचआइएल-2024 की नीलामी 13-14 अक्तूबर, 2024 को हुई, जिसमें प्रत्येक टीम को अपनी टीम बनाने के लिए चार करोड़ रुपये का वालेट आवंटित किया गया. इस आयोजन के लिए 550 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 400 से अधिक घरेलू और लगभग 150 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों को उनके द्वारा स्वयं के लिए निर्धारित मूल्य के आधार पर तीन आधार मूल्य श्रेणियों 2 लाख रुपये, 5 लाख रुपये और 10 लाख रुपये में विभाजित किया गया था. प्रत्येक टीम में अधिकतम 24 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें से 16 भारतीय (कम से कम चार जूनियर सहित) और अधिकतम आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं. प्रत्येक टीम में कम से कम दो और अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए.हॉकी इंडिया लीग-2024 की नीलामी में पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
हरमनप्रीत सिंह :
भारतीय कप्तान और दिग्गज ड्रैग फ्लिकर 78 लाख रुपये में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बने. इस साल की नीलामी में दिल्ली एसजी पाइपर्स टीम में वे शामिल हुए.अभिषेक :
भारतीय फॉरवर्ड को श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा.हार्दिक सिंह :
भारतीय उप-कप्तान और डिफेंडर को यूपी रूद्रास ने 70 लाख रुपये में खरीदा.गोंजालो पेइलट :
जर्मनी के दिग्गज डिफेंडर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये, जब हैदराबाद तूफान ने उन्हें 68 लाख रुपये में खरीदा.शमशेर सिंह :
भारतीय मिडफील्डर को दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 42 लाख रुपये में खरीदा.भारत में एचआइएल 2024-25 कहां देखें
एचआइएल के मैच बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला पहुंचकर देखा जा सकता है. इसके अलावा भारत भर के खेल प्रेमी हॉकी इंडिया लीग के आगामी सीजन को डीडी स्पोर्ट्स और उनके नये लॉन्च किये गये ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर देख सकते हैं. 28 दिसंबर को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच होने वाला उद्घाटन मैच एचआइएल 2024-25 सीजन के लिए माहौल बनायेगा. इस शीर्ष स्तरीय हॉकी से भरे एक रोमांचक सीडन का हिस्सेदार बनने के लिए न केवल राउरकेला, बल्कि देशभर के हॉकी खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है.हॉकी इंडिया लीग में शामिल आठ टीमें तथा मैच का शेड्यूल
सूरमा हॉकी क्लबशीर्ष अधिग्रहण : हरमनप्रीत सिंह (78 लाख रुपये)
गोलकीपर: विंसेंट वानाश (बेल्जियम), मोहित एचएस, जशनदीप सिंह.डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, जेरेमी हेवर्ड (ऑस्ट्रेलिया), गुरिंदर सिंह, निकोलस डेला टोरे (अर्जेंटीना), सुखविंदर, आशु मौर्य, प्रदीप मंडल.
मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, विक्टर वेगनेज (बेल्जियम), जोनास डी ग्यूस (नीदरलैंड), हरजीत सिंह, निकोलस पोंसलेट (बेल्जियम), प्रभजोत सिंह, अंकुश, सुनीत लाकड़ा.फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, दयान कैसिम (दक्षिण अफ्रीका), बोरिस बर्कहार्ट (नीदरलैंड), मनिंदर सिंह, पवन राजभर, हरीश सोमप्पा मुटागर.
श्राची रार बंगाल टाइगर्स
शीर्ष अधिग्रहण: अभिषेक (72 लाख रुपये)गोलकीपर: पिरमिन ब्लेक (नीदरलैंड्स), अली खान, अटल देव सिंह चहल.
डिफेंडर: जुगराज सिंह, हेडन बेल्ट्ज (ऑस्ट्रेलिया), गौथियर बोकार्ड (बेल्जियम), रूपिंदर पाल सिंह, टॉम ग्रैम्बुश (जर्मनी), जसजीत सिंह कुलारमिडफील्डर: लाचलान शार्प (ऑस्ट्रेलिया), जसकरन सिंह, सीन फाइंडले (न्यूजीलैंड), प्रदीप मोर, प्रधान पूवन्ना चंदूरा, अफ्फान यूसुफ, अतुल दीप, योगेश मलिक सिंह, प्रदीप सिंह संधू, थौनाओजम इंगलेम्बा लुवांगफॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, फ्लोरेंट वान औबेल (बेल्जियम), सैम लेन (न्यूजीलैंड), गुरसेवक सिंह
यूपी रूद्रास
शीर्ष अधिग्रहण: हार्दिक सिंह (70 लाख रुपये)गोलकीपर: प्रशांत कुमार चौहान, जेम्स मजारेलो (ग्रेट ब्रिटेन), पंकज कुमार रजकप्रतिरक्षक: लार्स बाल्क (नीदरलैंड), केन रसेल (न्यूजीलैंड), सुरेंद्र कुमार, मार्क रिकासेंस (स्पेन), प्रियोबर्ता तलेम, सुनील जोजो, शारदा नंद तिवारी, प्रशांत बारला
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, आकाशदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, फ्लोरिस वोर्टेलबोएर (नीदरलैंड), सेव वान एस (नीदरलैंड), मनमीत सिंह, जोबनप्रीत सिंहफॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, अल्वारो इग्लेसियस (स्पेन), टैंगुय कोसिन्स (बेल्जियम), गुरजोत सिंह, मोहम्मद जैद खान, सुदीप चिरमाको.
हैदराबाद तूफान्स
शीर्ष अधिग्रहण: गोंजालो पिलेट (68 लाख रुपये)गोलकीपर: जीन-पॉल डैनबर्ग (जर्मनी), विक्रमजीत सिंह, विकास दहिया.
डिफेंडर: गोंजालो पेइलाट (जर्मनी), मैथ्यू डॉसन (ऑस्ट्रेलिया), आर्थर डी स्लोवर (बेल्जियम), देविंदर सुनील वाल्मिकी, अमनदीप लाकड़ा, सुंदरम राजावत, मुकुल शर्मा, अक्षय रवींद्र अवहद.मिडफील्डर: नीलकंठ शर्मा, सुमित, जाचरी वालेस (ग्रेट ब्रिटेन), रहीम आकिब सैय्यद, राजिंदर, दर्शन विभव गावकर, मैको कैसेला (अर्जेंटीना).
फॉरवर्ड: शिलानंद लाकड़ा, टिमोथी डेनियल (ऑस्ट्रेलिया), टेरेंस पीटर (नीदरलैंड), अर्शदीप सिंह, तलविंदर सिंह, इरेंगबाम रोहित.दिल्ली एसजी पाइपर्स
शीर्ष अधिग्रहण: शमशेर सिंह (42 लाख रुपये)गोलकीपर: टॉमस सैंटियागो (अर्जेंटीना), पवन, आदर्श जी
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, रोहित, पाउ क्लैप्स (स्पेन), जोगिंदर सिंहमिडफील्डर: शमशेर सिंह, राज कुमार पाल, विलोट केवाई (ऑस्ट्रेलिया), अंकित पाल, क्रिस्टोफर रूहर (जर्मनी), फ्लिन ओगिल्वी (ऑस्ट्रेलिया), जोरिट क्रून (नीदरलैंड), मंजीत, थोकचोम किंग्सन सिंहफॉरवर्ड: टॉमस डोमिन (अर्जेंटीना), निकोलस डी केर्पेल (बेल्जियम), दिलराज सिंह, आदित्य लालगे, सौरभ आनंद कुशवाह, सुमित कुमार, इक्तिदार इशरतकलिंगा लांसर्स
शीर्ष अधिग्रहण: संजय, थिएरी ब्रिंकमैन (प्रत्येक 38 लाख रुपये)गोलकीपर: कृष्ण पाठक, टोबियास रेनॉल्ड्स-कोटरिल (ग्रेट ब्रिटेन), साहिल कुमार नायकडिफेंडर: संजय, मनदीप मोर, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (बेल्जियम), आर्थर वान डोरेन (बेल्जियम), एंटोनी किना (बेल्जियम), प्रताप लाकड़ा, सुशील धनवार, रोहित कुल्लूमिडफील्डर: अरन ज़ालेव्स्की (ऑस्ट्रेलिया), मोरियांग्थेम रबीचंद्र, एनरिक गोंजालेज (स्पेन), मुकेश टोप्पो, रोसन कुजूर, निकोलस बंडुरक (ग्रेट ब्रिटेन)
फॉरवर्ड: बॉबी सिंह धामी, दिलप्रीत सिंह, थिएरी ब्रिंकमैन (नीदरलैंड), अंगद बीर सिंह, रोशन मिंज, गुरसाहिबजीत सिंह, दीपक प्रधानतमिलनाडु ड्रेगन
शीर्ष अधिग्रहण: जिप जानसेन (54 लाख रुपये)
गोलकीपर: डेविड हार्टे (आयरलैंड), डुको टेलजेनकैंप (नीदरलैंड), प्रिंस दीप सिंह, एस. सेंथमिज अरासु.प्रतिरक्षक: अमित रोहिदास, जिप जानसेन (नीदरलैंड), कोथाजीत सिंह, मोरित्ज लुडविग (जर्मनी), आनंद वाई, आनंद लाकड़ा, पृथ्वी जीएम.
मिडफील्डर: थिएस प्रिंज (जर्मनी), टॉम क्रेग (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद रायल मौसीन, ब्लेक ग्लोवर्स (ऑस्ट्रेलिया), चंदन यादव, शेषा गौड़ा, एम ढिलिपन, अरुण जे.फारवर्ड: सेल्वम कार्थी, नाथन एफ्राम्स (ऑस्ट्रेलिया), मज्जी गणेश, उत्तम सिंह, आभारन सुदेव.
गोनासिका
शीर्ष अधिग्रहण: अरजीत सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह (प्रत्येक 42 लाख रुपये)
गोलकीपर: ओलिवर पायने (ग्रेट ब्रिटेन), सूरज करकेरा, कमलबीर सिंहडिफेंडर: नीलम संजीप खेस, अमीर अली, बीरेंद्र लाकड़ा, योगेंबर रावत, टिमोथी हॉवर्ड (ऑस्ट्रेलिया), दिपसन तिर्की, अनमोल एक्का.मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विष्णुकांत सिंह, ली मोटन (स्कॉटलैंड), जैक वालर (ग्रेट ब्रिटेन), जैकब ड्रेपर (वेल्स), मुस्तफा कैसीम (दक्षिण अफ्रीका), यशदीप सिवाच, एसके उथप्पा.
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, जेरोइन हर्टज़बर्गर (नीदरलैंड्स), अरिजीत सिंह हुंदल, टॉम बून (बेल्जियम), एसवी सुनील, निक्किन थिमैया.हॉकी इंडिया लीग 2024 शेड्यूल
28 दिसंबर, 2024 : गोनासिका बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स29 दिसंबर, 2024 : हैदराबाद तूफान बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्स
सूरमा हॉकी क्लब बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स30 दिसंबर, 2024 : यूपी रुद्रास बनाम वेदांता कलिंगा लांसर्स
31 दिसंबर, 20 : दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम हैदराबाद तूफान01 जनवरी, 2025 : श्राची रार बंगाल टाइगर्स बनाम गोनासिका02 जनवरी, 2025 : सूरमा हॉकी क्लब बनाम यूपी रूद्रास
03 जनवरी, 2025 : तमिलनाडु ड्रैगन्स बनाम वेदांत कलिंगा लांसर्स04 जनवरी, 2025 : दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्सहैदराबाद तूफान्स बनाम गोनासिका
05 जनवरी, 2025 : वेदांत कलिंगा लांसर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लबतमिलनाडु ड्रैगन्स बनाम यूपी रुद्रास06 जनवरी, 2025 : सूरमा हॉकी क्लब बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
07 जनवरी, 2025 : वेदांत कलिंगा लांसर्स बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्स08 जनवरी, 2025 : गोनासिका बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स
यूपी रूद्रास बनाम हैदराबाद तूफान09 जनवरी, 2025 : वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम गोनासिका
10 जनवरी, 2025 : श्राची रार बंगाल टाइगर्स बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स11 जनवरी, 2025 : दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम यूपी रूद्रास
हैदराबाद तूफान बनाम सूरमा हॉकी क्लब12 जनवरी, 2025 : वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम हैदराबाद तूफान
श्राची बंगाल टाइगर्स बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स13 जनवरी, 2025 : तमिलनाडु ड्रैगन्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
14 जनवरी, 2025 : गोनासिका बनाम सूरमा हॉकी क्लब15 जनवरी, 2025 : यूपी रूद्रास बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्स16 जनवरी, 2025 : दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम वेदांता कलिंगा लांसर्स
17 जनवरी, 2025 : सूरमा हॉकी क्लब बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्स18 जनवरी, 2025 : हैदराबाद तूफान बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स (रांची)गोनासिका बनाम यूपी रूद्रास (रांची)
19 जनवरी, 2025 : वेदांत कलिंगा लांसर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स20 जनवरी, 2025 : श्राची रार बंगाल टाइगर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब21 जनवरी, 2025 : यूपी रूद्रास बनाम गोनासिका
22 जनवरी, 2025 : दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब (रांची)23 जनवरी, 2025 : तमिलनाडु ड्रैगन्स बनाम हैदराबाद तूफान24 जनवरी, 2025 : श्राची रार बंगाल टाइगर्स बनाम वेदांत कलिंगा लांसर्स (रांची)25 जनवरी, 2025 : तमिलनाडु ड्रैगन्स बनाम गोनासिका
हैदराबाद तूफान बनाम यूपी रूद्रास27 जनवरी, 2025 : श्राची बंगाल टाइगर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
सूरमा हॉकी क्लब बनाम वेदांत कलिंगा लांसर्स28 जनवरी, 2025 : गोनासिका बनाम हैदराबाद तूफान29 जनवरी, 2025 : यूपी रूद्रास बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स
31 जनवरी, 2025 : सेमीफाइनल-1: प्रथम रैंक बनाम फोर्थ रैंकसेमीफाइनल-2: सेकेंड रैंक बनाम थर्ड रैंक01 फरवरी, 2025 : तीसरे/चौथे स्थान के लिए मैच: सेमीफाइनल-1 व सेमीफाइनल-2 में हारने वाली टीमों के बीच
फाइनल : सेमीफाइनल-1 की विजेता बनाम सेमीफाइनल-2 की विजेता के बीचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है