Rourkela News: हीरो हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद हो रही वापसी, पहले मैच में आज दिल्ली एसजी पाइपर्स व गोनासिका आमने-सामने
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद शुक्रवार को वापसी हो रही है. पहले दिन दिल्ली एसजी पाइपर्स व गोनासिका के बीच मैच होगा.
Rourkela News: बहुप्रतीक्षित हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) 2024-25 की वापसी शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स और विशाखापत्तनम की गोनासिका के बीच मुकाबले के साथ होने जा रही है. इस लीग में विश्व स्तरीय हॉकी और कड़ी प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. राउरकेला का बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम एक फरवरी को होने वाले फाइनल तक आठ पुरुष टीमों की मेजबानी करेगा, जबकि चार महिला टीमें 12 जनवरी से 26 जनवरी तक रांची में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी.
एक-दूसरे से खेलेंगी आठों टीमें
पुरुषों की एचआइएल राउरकेला में शुरू होगी, जिसका पहला चरण 28 दिसंबर, 2024 से 18 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें सभी आठ टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी. 19 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में टीमों को दो पूल में विभाजित किया जायेगा. पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांत कलिंगा लांसर्स और पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडु ड्रैगन्स, यूपी रुद्रास की टीमें शामिल होंगी. प्रत्येक टीम अपने-अपने पूल में एक-दूसरों से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें 31 जनवरी को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
हमारे सभी खिलाड़ी गोनासिका के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित: शमशेर सिंह
दिल्ली एसजी पाइपर्स के कप्तान शमशेर सिंह ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी गोनासिका के खिलाफ खेलने और लीग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं. हमने पिछले दो हफ्तों से अच्छी तैयारी की है और इस अवधि में एक टीम के रूप में हमारे पास कुछ बॉन्डिंग सेशन भी हैं. इसके साथ थोड़ा दबाव भी है, लेकिन हमारे दल के सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और इस स्तर पर मांगों से अवगत हैं, इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के उद्देश्य से मैच खेलेंगे. हमें अपने कोच द्वारा निर्धारित रणनीति पर अमल करना होगा और इसे खेल दर खेल आगे बढ़ाना होगा. हर मैच महत्वपूर्ण है, लेकिन शनिवार को सही दिशा में पहला कदम उठाना भी महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि ओलिंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह और आस्ट्रेलिया के जैक वेटन की सह कप्तानी वाली दिल्ली के पास मजबूत टीम है और टूर्नामेंट से पहले भुवनेश्वर में शिविर के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.हमारी टीम में युवा, सीनियर व विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण: मनप्रीत सिंह
गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि एचआइएल सात साल बाद वापस आ रही है और टीम में हर कोई दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए उत्साहित है. टीम में एक-दूसरे के बीच अच्छी समझ है और युवा, सीनियर और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. हम शनिवार के मैच में उन चीजों को लागू करने की कोशिश करेंगे, जिनका हमने अब तक अभ्यास किया है. हमने पहले भी इन खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है, इसलिए हम अपना खेल खेलने की कोशिश करेंगे और उनके गोल करने के अवसरों को कम करने की पूरी कोशिश करेंगे.एचआइएल में चार महिला टीमें भी दिखायेंगी अपना दम-खम
श्राची रार बंगाल टाइगर्स, दिल्ली एसजी पाइपर्स, सूरमा हॉकी क्लब और ओडिशा वारियर्स महिला एचआइएल में चार टीमें हैं. उनके मैच 12 जनवरी को रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में शुरू होंगे. जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेगी. प्रतिस्पर्धी पूल चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 26 जनवरी को फाइनल में भिड़ेंगी. पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने एक-एक मैच वैकल्पिक स्थल पर खेलेंगी, ताकि दोनों स्थानों पर प्रशंसकों के लिए एचआइएल का रोमांच लाया जा सके.कई चैनल पर विभिन्न भाषाओं में मैचों का प्रसारण होगा
मैचों का प्रसारण कई चैनलों और कई भाषाओं में किया जायेगा. लाइन अप में दूरदर्शन नेटवर्क, जिसमें डीडी स्पोर्ट्स, साथ ही सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी टेन 1, 3 और 4) शामिल हैं. डिजिटल दर्शकों के लिए मैच सोनी लिव और प्रसार भारती के नये ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है