12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के आधा दर्जन स्कूलों में हॉकी किट वितरित

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला हॉकी एसोसिएशन ने विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि जगाने की पहल शुरू की है. इसके तहत स्कूलों में हॉकी किट वितरित की गयी.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला हाॅकी एसोसिएशन स्कूली छात्र-छात्राओं में हाॅकी के प्रति रुचि जगाने के लिए प्रयासरत है. वहीं विभिन्न संस्थाओं व व्यक्ति विशेष ने भी हाॅकी एसोसिएशन की मदद को हाथ बढ़ाया है. शुक्रवार को जिलाधीश तथा जिला हॉकी एसोसिएशन की अध्यक्ष अबोली सुनील नरवाणे ने किरमिरा स्कूल, लैयकरा स्कूल, जाममाल पंचायत स्कूल व झारसुगुड़ा ब्लाॅक के एच कांटापाली स्कूल को हाॅकी खेल के उपकरण प्रदान किये. इस अवसर पर हाॅकी एसोसिएशन के सचिव तथा जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीर कुमार नायक, जिला परिषद के वित्त विभाग के मुख्य हिमांशु दुबे, ओडिशा हाॅकी ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती, खेल शिक्षा अधिकारी विमल कुमार तांडी, प्रज्ज्वल पटेल, गणेश नायक, अश्विनी पांडे, डमरुधर नायक व सुशांत बेहरा आदि उपस्थित थे.

सांसद से हॉकी स्टेडियम के पास गेट निर्माण का किया अनुरोध

उक्त खेल उपकरण आइसीआइसीआइ बैंक, जिला कल्याण विभाग शिक्षा संघ की ओर से दिया गया है. इस अवसर पर आइसीआइसीआइ बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रमेश साहू, प्रमोद मेहर, निरंजन साहू, जिला कल्याण विभाग शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाणि व सुशांत त्रिपाठी उपस्थित थे. वहीं, हाॅकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जिला को एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है. ओडिशा हाॅकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती ने बरगढ़ सांसद से हाॅकी स्टेडियम के पास एक गेट निर्माण करवाने का अनुरोध किया है.

राजगांगपुर : मायुमं व जागृति शाखा का बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

मारवाड़ी युवा मंच तथा जागृति शाखा राजगांगपुर की ओर से दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें जूनियर डबल्स में 35 टीमें, सीनियर डबल्स में 45 टीमें तथा महिला सिंगल्स में 20 खिलाड़ी भाग ले रही हैं. इस उद्घाटन कार्यक्रम में अन्यतम अतिथियों में राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष सुनील परसरामका, कांग्रेस टाउन अध्यक्ष देव रंजन विनोद, इकबाल मलिक, राजेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, मायुमं राजगांगपुर शाखा के अध्यक्ष देवेश अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल उपस्थित थीं. यह टूर्नामेंट हरि अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेश राजुका सहित युवा मंच तथा जागृति शाखा की अन्य सदस्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें