Rourkela News: वाहन चलाते समय ओवरटेकिंग से बचने, नियमों का पालन करने का दिया संदेश

Rourkela News: सड़क सुरक्षा माह को लेकर बनायी गयी मानव शृंखला में 1000 से अधिक आरएसपी के विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:07 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के कोक ओवन, कोल केमिकल विभाग और कोक ओवन परियोजना इकाइयों के 1000 से अधिक कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने सड़क सुरक्षा माह-2025 के उपलक्ष्य में कोक ओवन चौक से गैस होल्डर चौक तक मानव शृंखला बनायी. इस अभियान का नेतृत्व आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) राकेश जोशी, मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवा) आशा कार्था और महा प्रबंधक (सुरक्षा) अवकास बेहेरा ने किया.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचने का किया आह्वान

कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने सुरक्षा संदेश लिखी तख्तियां पकड़कर जोश के साथ मानव शृंखला बनायी. इनमें सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे ओवरटेकिंग से बचना, लाल बत्ती के उल्लंघन से बचना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग सीमित करना, असुरक्षित वाहन चालन प्रथाओं से बचना और संयंत्र परिसर में गति सीमा का पालन करने पर जोर दिया गया. उल्लेखनीय है कि सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग सड़क सुरक्षा माह-2025 के पालन के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के उप प्रबंधक गुरुजीत महापात्र, उप प्रबंधक रवि नारायण पाणिग्राही और सहायक प्रबंधक रश्मि रंजन नायक ने किया.

आरएसपी की वार्षिक बागवानी प्रदर्शनी 18 से जुबिली पार्क में होगी

राउरकेला इस्पात संयंत्र की वार्षिक बागवानी प्रदर्शनी-2025 का आयोजन 18 और 19 जनवरी को सेक्टर-8 स्थित जुबिली पार्क में किया जायेगा. डिनर बाउल सजावट और सर्वोत्तम फूलदान सजावट में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें केवल महिलाएं भाग ले सकती हैं. बटन होल, गुलदस्ता, माला (गुलाब के अलावा) और फूलों और पत्तियों से बने मॉडल की प्रस्तुति जैसे वर्गों में प्रतियोगिताएं सभी के लिए खुली होंगी. इसके अलावा कट फ्लावर, विभिन्न रंगों और किस्मों के स्पेसिमेन ब्लूम गुलाब, किसी भी एचटी गुलाब की पूरी तरह खिली हुई किस्म, एक तने वाला भारतीय फ्लोरिबुंडा गुलाब, तीन तने वाला फ्लोरिबुंडा गुलाब की तीन किस्में और दो तने वाला मिनिएचर/पॉलीएंथा/गुलाब की विभिन्न किस्मों पर प्रतियोगिताएं होंगी. गुलदाउदी, डहलिया, डायन्थस, स्वीट पीज, एंटीरिनम, कार्नेशन्स, कैलेंडुला, फ्लॉक्स, पैंसी, जरबेरा, ल्यूपिन, गेंदा, एस्टर, साल्विया, ग्लैडियोली, कैंडिटफ्ट (सर्पिल) और किसी भी अन्य किस्म के एक तने/स्पाइक की विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग अनुभाग समर्पित हैं, जिनका उल्लेख ऊपर दिये गये किसी भी अनुभाग में नहीं किया गया है. गमले में लगे पौधों की श्रेणियां गुलदाउदी, पत्ते, चार अलग-अलग किस्मों के फूल वाले वार्षिक पौधे, फूल वाले बारहमासी पौधे, डहलिया, गुलाब, जरबेरा, अफ्रीकी/इंका गेंदा और बोनसाई के लिए खुली हैं. बागवानी के शौकीनों के लिए सब्जियों और फलों के लिए भी प्रतियोगिताएं हैं.

18 को सुबह 7:30 बजे से स्वीकार की जायेंगी प्रविष्टियां

प्रविष्टियां 18 जनवरी, 2025 को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक जुबिली पार्क परिसर में स्वीकार की जायेंगी. यह शो 18 जनवरी को शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक और 19 जनवरी, 2025 को सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आम-जनता के लिए खुला रहेगा. पुरस्कार 19 जनवरी, 2025 को जुबिली पार्क में वितरित किये जायेंगे. कर्मचारियों और संस्थानों के बीच बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए, बागवानी विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में इस्पात नगरी के बगीचों के लिए एक गार्डन लेआउट प्रतियोगिता भी आयोजित की है. प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को 19 जनवरी, 2025 को वार्षिक बागवानी प्रदर्शनी के समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version