ब्रजराजनगर कॉलेज में आइएएस कोचिंग सेंटर खुला, 100 युवा करेंगे तैयारी

ब्रजराजनगर कॉलेज में आइएएस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने किया. इसमें जिले के 100 युवाओं को आइएएस की तैयारी करवायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:44 PM

ब्रजराजनगर. ब्रजराजनगर महाविद्यालय में महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के सहयोग से शुरू किये गये आइएएस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को ओडिशा के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बतौर मुख्य अतिथि किया. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि शहर और जिले से बच्चे सिविल सर्वेंट बनें. यह प्रोजेक्ट उनके दिल के करीब है क्योंकि यह उनका सपना है. एक दिन पूरे देश में यहां के बच्चों का नाम होगा. जिलापाल अबोली सुनील नरवाने ने कहा कि आप सभी इस मौके का लाभ उठायें. जब भी जरूरत पड़ेगी, वे बच्चों को हर संभव सहयोग उपलब्ध करायेंगी. एसपी पी परमार ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.

एमसीएल हरसंभव मदद को तैयार : सीएमडी

एमसीएल के सीएमडी उदय अनंत कावले ने कहा कि एमसीएल हरसंभव मदद के लिए तैयार है. इलाके के विकास के लिए जो भी होगा, हम जरूर करेंगे. सीएमडी ने कहा कि यहां पानी के संरक्षण के लिए आसपास के हर तालाब तथा जलाशय को साफ और दुरुस्त किया जायेगा. जिससे आने वाले दिनों में जलस्तर ठीक रहे तथा पानी की समस्या उत्पन्न ना हो. एमसीएल के डायरेक्टर पर्सनल केशव राव ने कहा कि उन्होंने भी आइएएस की तैयारी के दौरान संघर्ष किया है. यह प्रोजेक्ट यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा. अन्य मंचासीनों में महाप्रबंधक सीएसआर एसके सिन्हा, प्रिंसिपल सौम्यरंजन नायक तथा करियर प्वाइंट के ओडिशा हेड ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन जिला रोजगार अधिकारी संगीता मेहर ने किया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में ईब वेली एरिया के महाप्रबंधक एके पांडे, समलेश्वरी के परियोजना अधिकारी कन्हैया मिश्रा, लजकुरा के परियोजना अधिकारी सुमंत पुष्टि, गोविंद अग्रवाल, प्रकाश जैन, मंगल साहू, अमरेंद्र राय, प्रमोद सेनापति व अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शुप्रकाश चौधरी, विजय साहू, विक्रम प्रधान, श्रीकर भोई, ललिता प्रधान, रितुपूर्णा मोहंती, पद्मा महापात्र, पुष्पांजलि साहू, आशीष अवस्थी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version