26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: मध्यमवर्गीय लोगों को इस बजट से मिली राहत, सभी का रखा ध्यान : आइसीएआइ

Jharsuguda News: आइसीएआइ झारसुगुड़ा शाखा ने लाइव बजट सेमिनार आयोजित किया. विशेषज्ञों ने बजट को संतुलित बताया.

Jharsuguda News: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) झारसुगुड़ा शाखा की ओर से लाइव बजट सेमिनार का आयोजन शनिवार को स्थानीय एक होटल में किया गया. इसमें केंद्रीय बजट-2025 की मुख्य बातें, विभिन्न क्षेत्रों पर इसके प्रभाव और प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विशेषज्ञ विश्लेषण शामिल किये गये. सेमिनार में आइसीएआइ की झारसुगुड़ा शाखा अध्यक्ष सीए मुकेश कुमार शाह, वरिष्ठ सीए व पूर्व अध्यक्ष महेंद्र केडिया, अश्मिन प्रहराज, क्षेत्रीय प्रबंधक (एसबीआइ) व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष (ओडिशा) पवन सुल्तानिया ने बजट पर अपने विचार रखे.

कृषि, एमएसएमइ समेत सभी क्षेत्रों पर फोकस

इस अवसर पर आइसीएआइ झारसुगुड़ा शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे. सभी ने एक सुर में बजट को मध्यमवर्गीय लोगों के लिए राहत भरा बताया कहा कि बजट में सबसे पहले कृषि पर जोर दिया गया. दालों के उत्पादन पर विशेष जोर रहा. भंडारण सुविधाओं में वृद्धि की गयी है. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. एमएसएमइ क्षेत्र को मजबूती दी गयी. क्रेडिट गारंटी पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गयी. कुल मिलाकर इस बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है

कौशल विकास प्रशिक्षण से युवाओं को मिलेगा लााभ

आइसीएआइ, झारसुगुड़ा शाखा के अध्यक्ष मुकेश शाह ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में वृद्धि से मैन पावर की गुणवत्ता में सुधार आयेगा. आयकर में कमी करके मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ दिया गया. 12 लाख तक की आय पर आयकर नहीं लगेगा, जिससे इस आयवर्ग को 1,00,000 रुपये का लाभ मिलेगा. मेडिकल सीट में वृद्धि से चक क्षेत्र के लिए सुविधाएं पैदा होंगी. समुद्री परिवहन और हवाई अड्डे सहित इंफ्रा सेक्टर के विकास के लिए अधिक बजट का आवंटन भी अच्छा कदम है. चेंबर ऑफ कॉमर्स झारसुगुड़ा के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी ने कहा कि आज का बजट अबतक का सबसे अच्छा बजट रहा. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छूट मध्यमवर्गीय परिवारों को मजबूती प्रदान करेगी. किसानों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में भंडारण की सुविधा, स्टार्ट-अप, एमएसएमइ, सीनियर सिटीजन खासकर माध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है. प्रत्येक जिला अस्पताल मे कैंसर के इलाज की सुविधा दिया जाना बहुत ही स्वागत योग्य कदम है. कुल मिलाकर बजट संतुलित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें