14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी : आरसीएल को मिली आइएसओ/आइइसी 17025 की मान्यता, ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला के परीक्षण गृह (आरसीएल) को राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से प्रतिष्ठित आइएसओ/आइइसी 17025 मान्यता प्राप्त हुई है.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला के परीक्षण गृह (आरसीएल) को राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से प्रतिष्ठित आइएसओ/आइइसी 17025 मान्यता प्राप्त हुई है. सोमवार को ‘मंथन’ सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में मुख्य महा प्रबंधक (गुणवत्ता) आतिश चंद्र सरकार के नेतृत्व में आरसीएल टीम द्वारा निदेशक प्रभारी (डीआइसी, आरएसपी) अतनु भौमिक को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, मुख्य महा प्रबंधक (आयरन एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक, वर्क्स) बीआर पलाई, मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी ने मान्यता प्रक्रिया से जुड़ी टीम को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि यह प्रमाणन ग्राहकों द्वारा अपेक्षित मानदंडों के व्यापक दायरे को पूरा करने में मदद करेगा, जिससे प्रयोगशाला की विविध उद्योग आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे पहले आतिश चंद्र सरकार ने प्रतिष्ठित मानक की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया. महा प्रबंधक (आरसीएल) कुंतल पटवारी ने मानक और प्रमाणन प्रक्रिया से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में संक्षेप में बताया. इससे पहले, एनएबीएल मान्यता की कमी के कारण तीसरे पक्ष के निरीक्षण के कारण देरी और जटिलताएं होती थीं. नयी मान्यता से ऑर्डर की पूर्ति और डिलीवरी आसान हो जायेगी, ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और कंपनी के ब्रांड मूल्य में भी बढ़त होगी.

सेल हॉकी अकादमी में कैडेटों का चयन 12 से

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से राउरकेला में संचालित सेल हॉकी अकादमी में कैडेटों के नामांकन के लिए चयन परीक्षण 12 से 15 जून, 2024 तक बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. बैटरी टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01.07.2024 तक 14 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन और राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित आवश्यक प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ 11 जून, 2024 की शाम तक बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर- 5, राउरकेला में रिपोर्ट करना होगा. जन्म तिथि के प्रमाण के लिए मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट/जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार/सक्षम सरकारी प्राधिकारी से प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड स्वीकार किये जायेंगे. सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। संस्था/संघ/संयंत्र अधिकतम चार खिलाड़ी (पुरुष) भेज सकते हैं. चयन ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को राउरकेला में नि:शुल्क भोजन एवं आवास उपलब्ध कराया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी आरएसपी के सहायक प्रबंधक, क्रीडा तथा प्रभारी एसएचए, रघुनंदन पाढ़ी एवं कोच, एसएचए, राजू कांत सैनी से मोबाइल नंबर 8895504751 एवं 8917453649 पर संपर्क कर सकते हैं.

आरएसपी ने सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) विभिन्न बोर्डों और परिषदों के 10वीं, 12वीं ( 2 स्तर) में शीर्ष शैक्षणिक प्रदर्शन करने वालों को ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार’ प्रदान करता है. पुरस्कार में प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार शामिल हैं. यह योजना राउरकेला (राउरकेला औद्योगिक नगरी और राउरकेला नगर निगम की सीमा के भीतर) में स्थित सभी स्कूलों/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ( 2 कॉलेजों) के छात्रों के लिए खुली है. उल्लिखित क्षेत्र के किसी भी स्कूलों/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ( 2 कॉलेजों) का कोई भी विद्यार्थी जो दसवीं कक्षा की परीक्षा यानी एचएससी परीक्षा (बीएसइ, ओडिशा), आइसीएसइ परीक्षा (सीआइएससीइ), एआइएसएसइ परीक्षा (सीबीएसइ) के कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं यानी हायर सेकेंडरी परीक्षा (सीएचएसइ, ओडिशा), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (सीआइएसएसइ), ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (सीबीएसइ) में सर्वोच्च कुल अंक प्राप्त किया हो, उसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होगा. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उपरोक्त पुरस्कारों के तहत विचार के लिए, स्कूलों/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ( 2 कॉलेजों) के प्रमुखों को अपने संस्थानों के टॉपर्स के नाम, मार्कशीट/दस्तावेजी प्रमाण की विधिवत सत्यापित प्रतियों और अपने टॉपर्स के पते और संपर्क नंबरों की प्रतियों के साथ इस्पात विद्यामंदिर, सेक्टर-19 में स्थित शिक्षा कार्यालय में जमा करने होंगे, जो राउरकेला में प्रत्येक बोर्ड/परिषद में टॉपर्स की सूची तैयार करेगा. इसके अलावा, आइसीएसई (कक्षा-10) श्रेणी के तहत, यदि राउरकेला में स्थित किसी भी स्कूल के छात्र को सीआइएसएसइ, नयी दिल्ली में राज्य टॉपर घोषित किया गया है, तो स्कूल के प्रमुख को छात्र का नाम और दस्तावेजी प्रमाण की प्रतियों के साथ ऊपर बताये गये पते पर जमा करना होगा. पुरस्कार इस्पात स्टेडियम, सेक्टर-6 में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें