Jharsuguda News: निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ, तो दोषियों को खानी पडे़गी जेल की हवा : टंकधर त्रिपाठी
Jharsuguda News: विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कोलाबीरा के परमानपुर में आदर्श विद्यालय परिसर में हॉस्टल के निर्माणकार्य का जायजा लिया.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा ब्लॉक अंतर्गत परमानपुर पंचायत के पत्रापाली स्थित ओडिया आदर्श विद्यालय (ओएवी) परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए एक हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है. शुक्रवार को विधायक टंकधर त्रिपाठी यहां अचानक पहुंचे और कार्यों का जायजा लिया. इसमें घटिया काम होने का पता चलने से उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए दो टूक लहजे में कहा कि काम में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, यदि ऐसा हुआ तो दोषियों को जेल की सलाखाें के पीछे जाना पड़ेगा. सीमेंट व बालू के मिश्रण में सही अनुपात नहीं रखने तथा घटिया ईंट का इस्तेमाल होने की बात विधायक के यहां का दौरा करने के बाद पता चली.
विधायक के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने लिया जायजा
विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के दायित्व में रहने वाले एनएच के कार्यकारी अभियंता संदीप पाणिग्राही से इस संबंध में बात की. साथ ही चेताया कि यदि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा दोषियों को जेल भेजा जायेगा. साथ ही उन्होंने यहां पर तय मानकों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया है. वहीं विधायक के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आशीष कुमार लेंका ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम का जायजा लिया. लेकिन मीडिया से बातचीत में उनका कहना था कि यहां काम उच्च मानक का हुआ है. कुछ गलतफहमी के कारण घटिया काम की बात सामने आयी है. हम जल्द ही विधायक को अपनी जांच रिपाेर्ट भेजेंगे.
7.92 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे 100-100 बेड के दो हॉस्टल
उक्त विद्यालय परिसर में एक 100 बेड का गर्ल्स हॉस्टल व एक 100 बेड के ब्वॉयज हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. इसका काम सुंदरगढ़ जिले के मोहित पटेल नामक एक ठेकेदार को मिला है. इसके लिए ओम्बाडसी के आर्थिक अनुदान से ही दोनों हॉस्टल बनाने के लिए 7 करोड़ 92 लाख 96 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं. लेकिन काम शुरू होने के साथ ही यहां घटिया निर्माण होने के आरोप लगते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है