भाजपा की नवगठित सरकार वादों पर खरी नहीं उतरी, तो आंदोलन से जवाब देंगे : रवि राय

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर राज्य में नवगठित भाजपा सरकार को उसके वादे की याद दिलायी. साथ ही वादे पूरे नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:43 PM
an image

राउरकेला. सूबे में नवगठित भाजपा की सरकार वादों पर खरी नहीं उतरी, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन के जरिये इसका जवाब देंगे. साथ ही कहा है कि यदि बीजद की भांति भाजपा सरकार भी राउरकेला महानगर निगम का चुनाव कराने में टालमटोल का रवैया अपनायेगी, तो कांग्रेस राउरकेला की जनता के लिए निगम का चुनाव कराने के लिए कोर्ट की शरण लेगी. गुरुवार को राउरकेला जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-21 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष रवि राय ने यह बातें कही. इस प्रेसवार्ता की शुरुआत में कांग्रेस की ओर से राज्य में सरकार बनाने का जनादेश भाजपा को मिलने से नवगठित भाजपा सरकार को बधाई दी गयी.

कांग्रेस नेता ने भाजपा के वादे की दिलायी याद

साथ ही कहा गया है कि सत्ता में आने को लेकर भाजपा ने राज्य की जनता से जो वादे किये थे, मसलन मुख्यमंत्री सहायता योजना में बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा व असहाय को मासिक तीन हजार रुपये का भत्ता देने, स्कूल ड्रॉप आउट रोकने के लिए आदिवासी छात्र-छात्राओं को सालाना 5000 रुपये छात्रवृत्ति (माधाे सिंह हाथ खर्चा) देने, सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर आठ लाख रुपये से कम सालाना आमदनी वाले परिवार के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड लागू करने, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस, 40 व 60 साल के बीच के बुनकरों के लिए मासिक तीन हजार तथा 60 साल से ज्यादा उम्र के लिए 3500 रुपये भत्ता, महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रत्न भंडार की चाबी गायब होने के मामले में जांच कराने, पीएम आवास योजना में 15 लाख आवास का निर्माण व जल जीवन मिशन में 26 लाख घरों तथा 40 हजार सार्वजनिक स्थानों पर पानी कनेक्शन देने, 1.50 लाख सरकारी पदों में से 65000 पदों को दो साल के अंदर भरने, 2029 तक 3.50 लाख नौकरी देने, 2027 तक 25 लाख लखपति दीदी बनाने समेत अन्य वादे किये हैं.

आंदोलन की दी चेतावनी

रवि राय ने कहा कि भाजपा सरकार यदि चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे पूरे करने में विफल रही, तो इसका जवाब कांग्रेस आंदोलन से देगी. इसके साथ ही 2024 में ओडिशा में 14 विधायक व एक सांसद की सीट कांग्रेस ने जिताने के लिए राज्य के वोटरों का आभार जताया गया. इस प्रेसवार्ता में साबिर हुसैन, प्रबोध दास, उमेश सरन, एस अशोक कुमार, शेख फिरदौस, विश्वनाथ बारिक, कुबेर मिश्र, दिवाकर दीप, बाबुली ढोलिया, जी हुसैन व ब्रज त्रिपाठी समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version