8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के विकास के साथ सांस्कृतिक प्रगति को भी दिया जायेगा महत्व : मोहन चरण माझी

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार से लोकसेवा भवन में काम करना प्रारंभ किया. उन्होंने अधिकारियों को सरकारी कार्यों व फाइलों का काम ओडिया में करने का निर्देश दिया.

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसेवा भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश किया और सरकारी कार्य प्रारंभ किया. शपथ लेने के बाद वह राज्य गेस्ट हाउस के अस्थायी कार्यालय में काम कर रहे थे. गुरुवार सुबह लोकसेवा भवन में प्रवेश कर मुख्यमंत्री श्री माझी ने ओसवास (फाइलों के निस्तारण के लिए सरकार की वेबसाइट) के माध्यम से फाइल कार्य का संचालन किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव एवं प्रभाति परिडा समेत मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य उपस्थित थे. मुख्य सचिव मनोज आहूजा एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव निकुंज बिहारी धल समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने श्री माझी का अभिनंदन किया. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे सामने पेश की गयी सभी फाइलों को ओडिया भाषा में देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा की भौतिक प्रगति और सांस्कृतिक प्रगति के साथ ही ओडिया अस्मिता के विकास, संरक्षण और प्रसार को प्राथमिकता दी जायेगी.

साहित्य, संगीत, नाटक व ललित कला अकादमियों की बढ़ेगी क्षमता

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिया अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए तीनों अकादमियों जैसे साहित्य, संगीत, नाटक और ललित कला अकादमियों को पुनर्गठित करने और उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए कदम उठाये जायेंगे. ओडिशी रिसर्च सेंटर चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ओडिया अस्मिता पर गुणात्मक अनुसंधान को बढ़ावा दिया जायेगा. ओडिशा में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए लाइब्रेरी आंदोलन को व्यापक और व्यवस्थित बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ओडिया भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए अनुवाद अकादमी की स्थापना की जायेगी. भाषा के लिए आधुनिक, सरल एवं सुलभ तकनीक के प्रयोग का प्रावधान किया जायेगा. अस्मिता भवन का निर्माण कराया जायेगा तथा ओडिया भाषा आयोग का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज ओडिया भाषा में होगा. सरकारी स्तर पर ओडिया भाषा के उपयोग को व्यापक बनाने के लिए यदि आवश्यक हुआ, तो राजभाषा अधिनियम में संशोधन किया जायेगा. ओडिया भाषा संस्थान का पुनर्गठन किया जायेगा.

जिले की कला-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में एकीकृत संस्कृति भवनों का निर्माण किया जायेगा तथा इससे जिले की कला-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. हाइस्कूल स्तर पर ओडिया भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. बरुणाई में पाइक अकादमी और स्मारक के निर्माण कार्य में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न धरोहरों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. सभी कार्य लोगों की सहभागिता व सुझावों के आधार पर होगा. ओडिया अस्मिता के क्षेत्र में और क्या-क्या किया जा सकता है, इस बारे में लोगों से प्रस्ताव व सुझाव मांग रहा हूं.

ओडिशा भाषा को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का लेंगे सहारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का प्रशासन राज्य भाषा ओडिया में होगा. इसके लिए राजभाषा कानून का कड़ाई से पालन किया जायेगा. यदि आवश्यक हुआ, तो जरूरी संशोधन कर कानून को मजबूत किया जायेगा. सार्वजनिक और निजी दोनों स्तरों पर ओडिया भाषा के व्यापक उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए उपयुक्त वैज्ञानिक तकनीकों के प्रयोग की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें