सरकारी योजनाओं के सफलता में अधिकारियों की अहम भूमिका है : नायक

पंचायतीराज,ग्रामीण विकास और पेय जल मंत्री रविनारायण नायक ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:00 PM

बामड़ा ,पंचायतीराज, ग्रामीण विकास और पेय जल मंत्री रविनारायण नायक ने रविवार की शाम बामड़ा ब्लॉक सभागार में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को लोगों का भरोसा जीतने की सलाह दी थी. बामड़ा बीडीओ पुष्पक प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित समीाक्षा बैठक में ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ,वाइस चेयरमैन संजय दास, बामड़ा वाइल्डलाइफ डीएफओ समीर साहू, तहसीलदार दिलीप प्रधान, एबीडीओ सुशांत पंडा, अतिरिक्त तहसीलदार सुजॉय पंडा समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग का लेखा-जोखा पेश किया था. मंत्री रवि नायक ने अधिकारियों द्वारा आधी अधूरी बातें रखने पर अपनी नाराजगी जतायी थी और कहा था सरकारी योजनाओं के सफलता में अधिकारियों की अहम भूमिका है.अधिकारी सही तरीके से काम करने पर लोगों का भरोसा जीत पायेंगे.अंचल के सबसे कमजोर वर्ग और आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ और न्याय मिले अधिकारी उसपर फोकस करें. मंत्री ने कहा अब जनता की सरकार है. पुराना कार्य करने का रवैया बदलना होगा. सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग का कार्य का ब्लू प्रिंट बनाने का निर्देश दिया. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के पूरे तथ्य प्रदान करने को हिदायत दी थी. समीक्षा बैठक के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मंत्री का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह के बाद मौसी मां मंदिर जाकर प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के दर्शन कर अंचल के समृद्धि का आशीर्वाद लिया था और वापस रवाना हो गए थे. मंत्री रवि नायक समीक्षा बैठक से पहले केसईबहाल, ऊचकापाट और गरपोष में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का उत्साह वर्धन करने के साथ उनकी समस्याएं सुनी थी और कहा था मैं राज्य के लिए मंत्री हूं लेकिन यहां के लिए वही रवि हूं कहकर सबका दिल जीत लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version