15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 72.5 फीसदी मतदान

-संबलपुर. सुबह छह बजे से ही कतार में खड़े नजर आये मतदाता, देर शाम तक हुई वोटिंग

बामड़ा, संबलपुर लोकसभा के अधीन कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर शनिवार को मतदाताओं में उत्साह देखा गया. शाम पांच बजे तक 72.5 फीसदी मतदान होने की सूचना मिली है. समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी है. इस विधानसभा क्षेत्र में चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है. इसमें जीत का सेहरा किसके सर सजेगा, यह चार जून को मतगणना के बाद पता चल सकेगा. कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र के कुचिंडा, बामड़ा, जमनकीरा ब्लॉक के 272 बूथों में शनिवार को मतदान हुआ. सुबह 6:00 बजे से ही मतदान केंद्र में लाइन में मतदाता खड़े दिखे. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया और अपना मतदान किया. कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 22 हजार 221 मतदाता हैं. इसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 8 हजार 727, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 13 हजार 492 और थर्ड जेंडर के दो मतदाता हैं. इस बार 7572 नये मतदाता सूची में शामिल हुए. इनमें 3907 युवक और 3665 युवती हैं.

पांच सखी, 35 मॉडल बूथ बने थे

चुनाव को आकर्षक और अनुशासित बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किये गये थे. यहां पांच सखी और 35 मॉडल बूथ बनाये गये थे. शुक्रवार को सभी बूथों में पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी थीं. 10 संवेदनशील बूथों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम दिखे. गर्मी को देखते हुए सभी बूथों में मतदाताओं के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किये थे. दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें