15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में नयी सुविधाओं का उद्घाटन, परिचालन दक्षता व उत्पादकता में होगी बढ़ोतरी

Rourkela News: आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 और ब्लास्ट फर्नेस-5 में कई सुविधाओं का उद्घाटन निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सोमवार को किया.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-1 (बीएफ-1) और ब्लास्ट फर्नेस-5 (बीएफ-5) में कई सुविधाओं का उद्घाटन निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक सोमवार को किया. बीएफ-1 में श्री भौमिक ने टीम द्वारा इन-हाउस विकसित एक नयी स्टैंडबाय स्क्रीन्ड सिंटर कन्वेइंग सुविधा का उद्घाटन किया. यह परियोजना ब्लास्ट फर्नेस-2 से पहले से तीन बेकार पड़े सिंटर बंकरों का लाभ उठाकर बीएफ-1 में उपयोग के लिए फिर से तैयार की गयी है. सर्किट के प्रमुख कार्यों में एक आइसी मेक सिंटर स्क्रीन, सिस्टम में 3 कन्वेयर बेल्ट का एकीकरण और स्क्रीनिंग के बाद माइनस 6.3 मिमी सिंटर एकत्र करने के लिए एक विस्तारित एसएफसी-1.0 कन्वेयर का प्रावधान शामिल है.

स्टॉक हाउस के लिए सिंटर भंडारण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी

नयी सुविधा सफाई कार्यों के दौरान निर्बाध सिंटर चार्जिंग सुनिश्चित करेगी, जिससे स्टॉक हाउस के लिए सिंटर भंडारण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. श्री भौमिक ने बीएफ-1 आइसोलेशन यू-सील नंबर-4 का भी उद्घाटन किया, जो गैस सर्किट में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है. यह सिस्टम हॉट ब्लास्ट स्टोव को बीएफ गैस की आपूर्ति को रोके बिना बीएफ-1 को अलग करने की सुविधा प्रदान करता है. बीएफ-1 शटडाउन ने एनकॉसिंग-टाइप गॉगल वाल्व पर निर्भरता के कारण परिचालन चुनौतियों का सामना कर रहा था. नयी यू-सील प्रणाली विश्वसनीय और उपयोगकर्ता के अनुकूल संचालन, बीएफ-1 शटडाउन के दौरान स्टोव का निरंतर हीटिंग और स्टार्ट-अप के बाद फर्नेस का त्वरित स्थिरीकरण सुनिश्चित करेगी. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, कई मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष और ब्लास्ट फर्नेस विभाग के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.

बीएफ-5 में हाइड्रोलिक ड्राइव यूनिट का उद्घाटन

बीएफ-5 में निदेशक प्रभारी ने बीसी-245 आइपीटी कन्वेयर के लिए संशोधित और स्थानांतरित हाइड्रोलिक ड्राइव यूनिट का उद्घाटन किया. हाइड्रोलिक पावर पैक का पिछला स्थान पर्यावरणीय समस्याओं के कारण ब्रेकडाउन के लिए प्रवण था. उन्नत प्रणाली न्यूनतम संशोधनों के साथ बढ़ी हुई विश्वसनीयता और धूल-मुक्त परिचालन वातावरण, बढ़ी हुई उपकरण उपलब्धता और पाइप कन्वेयर ड्राइव सिस्टम के लिए स्टैंडबाय क्षमता प्रदान करेगी है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) विश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें