Rourkela News: इंदिरा गांधी पार्क में तेंदुए का जोड़ा आगंतुकों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट के इंदिरा गांधी पार्क के चिड़ियाघर में तेंदुआ के नवीनीकृत बाड़े का उद्घाटन गुरुवार को डीआइसी अतनु भौमिक ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:49 PM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी पार्क के चिड़ियाघर में नवीनीकृत तेंदुए के बाड़े का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने कार्यपालक निदेशक (एचआर) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (माइंस) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना) सुदीप पाल चौधरी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, सीएमओ प्रभारी (एमएंडएचएस) डॉ जयंत आचार्य, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई, मुख्य महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषि) बीके जोजो, प्लांट के कई मुख्य महा प्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया.

बचपन से आता रहा हूं आइजी पार्क, इसे विकसित बनाने की थी तीव्र इच्छा

डीआइसी भौमिक ने आइजी पार्क में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. कहा कि मैं बचपन से ही आइजी पार्क में आता रहा हूं. इसलिए मेरी यह तीव्र इच्छा थी कि इसे और विकसित किया जाये तथा इसे सभी के लिए और अधिक आकर्षक बनाया जाये, खासकर बच्चों के लिए. मुझे खुशी है कि हाल के दिनों में पार्क में कई सुविधाएं जोड़ी गयी हैं.‘ विशेष रूप से, पुनर्निर्मित तेंदुआ बाड़ा पार्क के दो नये राजसी निवासियों का घर है, एक नर और एक मादा तेंदुआ, जिन्हें हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विनिमय कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के पुणे में राजीव गांधी प्राणी उद्यान से स्थानांतरित किया गया है. नवीनतम जोड़ पार्क में अधिक आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है.

शहरवासियों के मनोरंजन को उठाये गये कई महत्वपूर्ण कदम

इस्पात शहर के निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने और अधिक मनोरंजक अवसर प्रदान करने के लिए डीआइसी के चौकस मार्गदर्शन में कई पहलों को लागू किया जा रहा है. संगीतमय फव्वारे के जीर्णोद्धार और इंदिरा गांधी पार्क में रोमांचक लेजर शो के शुभारंभ के बाद, यह इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. उप महा प्रबंधक (उद्यान कृषि) और प्रभारी (जेडडीपी) डॉ अविजित बिस्वास ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version