Rourkela News : ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत टाइंसर गांव की महिला एसएचजी ग्रुप के सदस्यों के नाम पर 30 लाख रुपये का लोन लेकर एक दंपती फरार हो गया है. इसकी शिकायत होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार टाइंसर पंचायत के ब्राह्मण टोला में रानी मिंज व इंद्रमणि मिंज नामक दंपती रहता था. जिसमें रानी एक महिला एसएसजी की सदस्य है. अक्सर वह अपनी असुविधा व बीमारी का बहाना बनाकर इस ग्रुप से रुपये ले लेती थी तथा बाद में लौटाने का वादा करती थी.वहीं रुपये लेने से संबंधित अनुमति पत्र पर वह अन्य महिला सदस्यों के दस्तखत भी ले लेती थी. जिसके बाद उन्हीं के नाम से 30 लाख रुपये का लोन लेकर वह फरार हो गयी है. इसका पता चलने से पीड़ित महिलाआें ने इसकी शिकायत थाना में करने से पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है