22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइड़ा के ताेड़ा घाघी में इंडिया गठबंधन ने दिखायी ताकत, जीत का किया दावा

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के सुंदरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन देहुरी तथा बणई विधानसभा से माकपा प्रत्याशी लक्ष्मण मुंडा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कोइड़ा के तोडा घाघी में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपनी जीत का दावा किया.

राउरकेला. माकपा के गढ़ के तौर पर परिचित बणई विधानसभा में इस बार इंडिया गठबंधन में शामिल माकपा व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जिससे कांग्रेस का साथ मिलने से अंचल में माकपा की ताकत दुगुनी होने का दावा जा रहा है. इसके साथ इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के सुंदरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन देहुरी तथा बणई विधानसभा से माकपा प्रत्याशी लक्ष्मण मुंडा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत कोइड़ा के तोडा घाघी में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की

इस सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के सुंदरगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जनार्दन देहुरी एवं बणई विधानसभा सीट के माकपा प्रत्याशी लक्ष्मण मुंडा समेत माकपा के राष्ट्रीय नेता विष्णु मोहंती, जिला महासचिव प्रमोद सामल, कोइड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार नायक, प्रदेश कमेटी सदस्य प्रभात पंडा, विमान माइती, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, सरपंच आनंदमासी होरो, केसी बारिक, बादल बारिक और कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी सचिव इकबाल मल्लिक, जिला कमेटी सचिव राजकिशोर पात्र, एससी अध्यक्ष परमेश्वर नायक, ब्लॉक अध्यक्ष सनातन घणा के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहेरा, कोइड़ा सरपंच हृषिकेश देहुरी, महिला नेता संध्यारानी नायक, ब्लॉक महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुमिता पात्र, युवा कांग्रेस अध्यक्ष केदार चंद्र पंडा आदि उपस्थित थे. इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार में नेतृत्व, विचारधारा और जनविरोधी नीति की आलोचना की गयी.

200 से अधिक लोगों ने कांग्रेस और माकपा का दामन थामा

सम्मेलन में काल्टा और आसपास की पंचायतों के 200 से अधिक लोग औपचारिक रूप से माकपा और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, जिनका स्वागत गठबंधन के लोकसभा पार्टी जनार्दन देहुरी और विधानसभा उम्मीदवार लक्ष्मण मुंडा ने किया. सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ माकपा कार्यकर्ता जॉन डुंगडुंग ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें