झारसुगुड़ा जिला अस्पताल में मृत मरीज को ऑक्सीजन लगा इलाज करने के मामले में जांच कमेटी गठित
जिसमें परिजनों ने इलाज में कोताही पर उसकी मौत होने तथा मौत के बाद भी ऑक्सीजन लगाकर इलाज करने का आरोप लगाया था.
झारसुगुड़ा जिला अस्पताल में एक महिला मरीज की माैत के बाद भी ऑक्सीजन लगाकर इलाज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला मीडिया में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया है. जिसके बाद इसकी जांच करने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में दो दिन पहले ब्रजराजनगर की आरती घोष नामक महिला की मौत हुई थी.
जिसमें परिजनों ने इलाज में कोताही पर उसकी मौत होने तथा मौत के बाद भी ऑक्सीजन लगाकर इलाज करने का आरोप लगाया था. इस घटना की जांच के लिये सीडीएमओ डॉ चिंतामणि पटेल ने जांच का आदेश दिया है. इसके लिये एडीएमओ डाॅ सुप्रभात बारिक की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
इस टीम में अन्य सदस्यों में डॉ मधुमिता साहु समेत दो वरिष्ठ लिपिक शामिल हैं. यह कमेटी एक-दो दिन में रिपोर्ट देने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने की बात सीडीएमओ डॉ पटेल ने कही है. साथ ही उनका कहना था कि मृत आरती घोष सेफ्टीसीमिया की मरीज थी, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था.