Loading election data...

राउरकेला : सीइओ ने की बैठक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर दिये निर्देश

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) निकुंज धल ने राउरकेला का दौरा कर अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिले में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:05 AM

राउरकेला. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) निकुंज धल ने राउरकेला का दौरा कर अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिले में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. अतिरिक्त चुनाव अधिकारी डॉ एन तिरुमल्ला नायक और शत्रुघ्न कर भी इस दौरे में पहुंचे हैं. बैठक में श्री धल ने अधिकारियों से आगामी आम चुनाव-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को कहा. उन्होंने मतदाताओं को इस बारे में अधिक जागरूक होने का निर्देश दिया कि राउरकेला निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में कैसे अधिक हो.

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियों की जानकारी दी

बैठक में सुंदरगढ़ जिले में चुनाव तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुंदरगढ़ पराग हर्षद गवली ने सभी तैयारियों से अवगत कराया. इसी तरह राउरकेला एसपी ब्रजेश राय और सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर ने चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

शराब की तस्करी, मतदाताओं को पैसे बांटने पर सख्त कार्रवाई करें अधिकारी

श्री धल ने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया. पुलिस पदाधिकारियों को शराब की तस्करी, मतदाताओं को पैसे बांटने जैसी शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी गयी. सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पंखे, पर्याप्त रोशनी, पेयजल की सुविधा, धूप से बचाव के लिए शेड, व्हील चेयर, बीएलओ हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद उन्होंने उदितनगर राजकीय उच्च विद्यालय में चुनाव की तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में पश्चिमांचल डीआइजी नीति शेखर, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी दुखबंधु नायक, आयकर विभाग, वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version