18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: रेलवे जीएम ने राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन में रेल लाइन दोहरीकरण का काम समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

Rourkela News: दपू रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन में निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा गुरुवार को राउरकेला पहुंचे. यहां से वे राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन में रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुआ. निरीक्षण के दाैरान उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों काे रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य नियत समय पर कैसे पूरा हो सकेगा, इसके प्रति विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उनके साथ चक्रधरपुर रेलवे डीआरएम एजे राठौड़ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार, रेलवे जीएम अनिल मिश्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की रात 9:30 बजे शालीमार से इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन में सवार होकर राउरकेला रवाना हुए. वहीं गुरुवार की सुबह 6:30 बजे वे राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर कुछ देर तक स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण करने के बाद इसी ट्रेन से राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन पर रेल लाइन दाेहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व यहां पर यहां के रेलवे अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन में अमृत स्टेशनों का भी जायजा लिया

रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान राउरकेला-नुआगांव-हटिया सेक्शन में बन रहे अमृत स्टेशनों के कार्य का भी जायजा लिया. अमृत स्टेशनों का कार्य भी निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया. इसके साथ जीएम की ओर से हटिया व रांची स्टेशन में हो रहे विकास कार्य तथा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का भी जायजा लिया गया. वहां पर निरीक्षण करने व विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद वे हटिया से रात में शालीमार के लिए रवाना हुए.

साउथ-बिहार एक्सप्रेस में गंदगी देख भड़के यात्री

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रा कर रहे लोगों ने गंदगी देखकर बेहद नाराजगी जतायी. गुरुवार को यात्रियों ने इसकी शिकायत टीटीइ और रेलवे कर्मचारियों से की. राउरकेला से दानापुर की यात्रा कर रहे पानपोष निवासी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि थर्ड एसी के एम-1 में बाथरूम पूरी तरह से गंदा था. नल भी काम नहीं कर रहा था. कोच में बैठे यात्री बाथरूम का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी बोगियों में जा रहे थे. एक तरफ साफ-सफाई के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर नियमित चलनेवाली इस ट्रेन में ही साफ-सफाई नजर नहीं आ रही है. ट्रेन के राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भी साफ-सफाई नहीं हुई. बाथरूम के बाहर लगे वॉश बेसिन के नल से भी पानी नहीं आ रहा था. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राउरकेला स्टेशन में खाने की गुणवत्ता व अवैध वेडिंग की हुई जांच

दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधपुर रेल मंडल अंतर्गत राउरकेला स्टेशन में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और अवैध वेडिंग की शिकायतें अक्सर मिलती रही है. इसके अलावा बिल प्रदान को लेकर भी संबद्ध वेंडरों द्वारा आनाकानी किये जाने की शिकायतों से रेलवे के बड़े अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है. इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में बुधवार शाम चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी को विभिन्न स्टालों की जांच करते पाया गया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर-दो के एक स्टाल पर जांच की. इस जांच के दौरान पाया गया कि यहां से बेची जा रही बिरयानी की क्वालिटी ठीक नहीं है. इसके अलावा इस स्टाल के डिस्प्ले बोर्ड व रेट चार्ट में भी कुछ खामियां पायी गयीं. इसकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद कार्रवाई करने की जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें