24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएमसी आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान बनाने का दिया निर्देश

आरएमसी की ओर से शहर की आबो-हवा सुधारने की कवायद शुरू की गयी है. आरएमसी आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लान बनाने का निर्देश दिया है.

राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला की आबो-हवा सुधारने पर अब राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) गंभीरता दिखा रहा है. शहर के एडीएम सह आरएमसी आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी की अध्यक्षता में इसे लेकर शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. जिसमें शहर में वायु की वायु गुणवत्ता स्तर को कैसे सुधारा जाये, इस पर विस्तृत चर्चा की गयी. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किये जायें, इस पर भी विस्तार से बात हुई. शहर के लोगों को स्वच्छ और साफ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने की सलाह आयुक्त ने दी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अलग-अलग विभागों के संयुक्त प्रयास से एक एक्शन प्लान बनाने और इसे कड़ाई से लागू करने पर सहमति बनी है. इस पहल को लेकर शहरवासियों के बीच उम्मीद जगी है कि उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा. हालांकि, इस प्रयास के परिणाम पर सभी की नजरें रहेंगी. अतीत में भी ऐसे प्रयास हुए हैं, जिसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है. अब इस ताजा पहल से लोगों की उम्मीदें जग रही हैं.

हॉकी विश्व कप के दौरान सख्ती से लागू हुए थे नियम

वर्ष 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप के दौरान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए संयुक्त रूप से कड़ाई के साथ नियम लागू किये गये थे. जिसके नतीजा भी सामने आया था. अचानक आसमान पूरी तरह से साफ नजर आने लगा था. प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया था. लेकिन यह अस्थायी व्यवस्था साबित हुई. बाद में पुन: मनमानी शुरू हुई और फिर वही स्थिति बन गयी है. उस समय स्मार्ट सिटी के आसपास की औद्योगिक इकाइयों को जरूरी पड़ने पर बंद तक कर दिया गया था. शर्त रखी गयी थी कि किसी कीमत पर वायु प्रदूषण नहीं हो. लेकिन यह व्यवस्था स्थायी रूप से लागू करना असंभव है.

नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी

सुंदरगढ़ औद्योगिक जिला है. लेकिन कई इकाइयां आज भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय नहीं कर रही हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती नहीं होने की वजह से वे मनमानी करती हैं, जिस कारण वायु प्रदूषण होता है. इसके अलावा बगैर फिटनेस के कई वाहन सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे प्रदूषण हो रहा है. इन सब पर लगाम कसना एक बड़ी चुनौती होगी. फिलहाल प्रशासन की ओर से बैठक की गयी है, जिससे उम्मीद है कि आगामी दिनों में शहर की आबो-हवा बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें