Rourkela News : फैक्ट फाइंडिंग टीम ने समिति सदस्य व सरपंचों से ली जानकारी, रिपोर्ट बीजद सुप्रीमो को सौंपेगी
फैक्ट फाइंडिंग टीम ने समिति सदस्य व सरपंचों से ली जानकारी, रिपोर्ट बीजद सुप्रीमो को सौंपेगी
अविश्वास प्रस्ताव पर समिति सदस्य व सरपंचों को रोकने की घटना की जांच शुरू Rourkela News : झारसुगुड़ा जिला किरमिरा ब्लाॅक अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व राज्य सरकार व छत्तीसगढ़ की सरकार पर साजिश रचने का आरोप बीजद ने लगाया है. जिसमें कहा गया है कि किरमिरा ब्लाॅक के बीजद समर्थित समिति सदस्य व सरपंच सहित पूर्व दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास के पुत्र व उनके समर्थकों को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना में बिना किसी कारण झूठे मामले में रोका गया था. वहीं, दूसरे दिन किरमिरा ब्लाॅक अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर जब मतदान की समय सीमा समाप्त हो गयी, तो पुलिस ने सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया. जिससे समिति सदस्य व सरपंच मतदान करने नहीं पहुंच पाये तथा अविश्वास प्रस्ताव रद्द हो गया. इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. जिसके बाद उन सभी को छोड़ा गया था. पूरी घटना की सच्चाई जानने के लिए बीजद सुप्रीमो ने एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन कर उसे झारसुगुड़ा भेजा था. रविवार को झारसुगुड़ा पहुंच कर टीम ने सत्यता जानने के लिए समिति सदस्य व सरपंच से पूरी जानकारी ग्रहण की. कमेटी द्वारा ग्रहण की गयी रिपोर्ट बीजद सुप्रीमो को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट पढ़ने के बाद उनका जो भी निर्णय होगा उसी के तहत आगे कदम उठाया जायेगा. उक्त फैक्ट फाइंडिंग टीम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने की. इस टीम में पूर्व मंत्री अतनु सव्यसाची, प्रताप जेना, विधायक सुदर्शन हरिपाल व योगेश सिंह, पूर्व विधायक अलका मोहंती, देवेश आचार्य, दीपाली दास, रोमांच रंजन विश्वाल व विशाल दास उपस्थित थे. उक्त बैठक का संचालन तापस रायचौधरी ने किया. इस अवसर पर जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व नगरपाल हरीश गणात्रा, जिला परिषद अध्यक्षा तुलावती मिंज, जिला बीजद महिला अध्यक्ष रोजालीन पटेल,संदीप अवस्थी, संजीत नायक,परशुराम साहू, त्रिनाथ ग्वाल, नंद किशोर अग्रवाल,पी राम मोहन राव, उप नगरपाल बेणु गोपाल पाणीग्राही, नंदकिशोर अग्रवाल , पिंढु पाढी़,जयंत दिक्षित, जगन्नाथ जेना,पी नागेश्वरी,गीताजंली पंडा, नवनीत कौर,नेत्रा रानी शाह,मधुमिता शुभ नील,दीपा नायक,दामोदर नाथ,तुलसी दास, अशोक दास,चिरंजीवी पति,शशि तिवारी सहित किरकिरा ब्लाक के समिति सदस्य व सरपंच उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है