Bhubaneswar News: आइएसएल : ओडिशा एफसी ने मोहन बागान से 1-1 से ड्रॉ खेला

Bhubaneswar News: ओडिशा एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच रविवार को यहां आइएसएल मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:29 PM
an image

Bhubaneswar News: ओडिशा एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. जिससे दोनों टीमो ने अंक बांटे. मेजबान टीम की ओर से फ्रेंच अटैकिंग मिडफील्डर ह्यूगो बौमौस ने चौथे मिनट में गोल दागा, जबकि विंगर मनवीर सिंह ने 36वें मिनट में मोहन बागान सुपर जायंट के लिए बराबरी का गोल किया. मोहन बागान सुपर जायंट के डिफेंसिव मिडफील्डर अपुया को विपक्षी हमलों को कुंद करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मैच के बाद जगरनॉट्स आठ मैचों में दो जीत, तीन ड्रा और तीन हार से नौ अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं. वहीं, मैरिनर्स सात मैचों में चार जीत, दो ड्रा और एक हार से 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

ह्यूगो बौमौस ने फ्री-किक पर किया गोल

मैच का पहला गोल चौथे मिनट में आया, जब फ्रेंच अटैकिंग मिडफील्डर ह्यूगो बौमौस ने ओडिशा एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. जगरनॉट्स को बॉक्स के अंदर छह गज के खतरनाक इलाके में फ्री-किक मिली, जब दाहिनी तरफ से आये क्रॉस पर राइट-बैक आशीष राय ने अपने गोलकीपर विशाल कैथ को बैक-पास देकर फाउल कर दिया और रैफरी क्रिस्टल जॉन ने फ्री-किक का इशारा किया. इस फ्री-किक पर बचाव के लिए गोलकीपर समेत मोहन बागान की पूरी टीम गोल पोस्ट के सामने गोल लाइन पर तैयार खड़ी हो गयी, लेकिन मोरोक्कन डिफेंसिव मिडफील्डर अहमद जाहौह ने टच लगाकर हल्के गेंद सरकाई और बौमौस ने दाहिने पैर से करारा ग्राउंडेड शॉट लगाया, जिससे गेंद मोहन बागान के विंगर मनवीर सिंह के पैर से लगकर गोल लाइन के पार चली गयी.

मोहन बागान का 64, ओडिशा एफसी का 36 फीसदी गेंद पर रहा नियंत्रण

गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट का 64 फीसदी रहा। मैरिनर्स ने पांच प्रयास किए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रहे और एक पर गोल आया. वहीं गेंद पर 36 फीसदी कब्जा रखने वाली ओडिशा एफसी की ओर से किये गये दोनों प्रयास टारगेट पर थे और एक शॉट पर गोल आया. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 12वां मुकाबला था और आज छठा ड्रा खेला गया. इससे पूर्व मोहन बागान सुपर जायंट ने पांच मैच जीते हैं, जबकि ओडिशा एफसी केवल एक बार जीती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version