Rourkela News: पढ़े-लिखे युवाओं का खेती से जुड़ना अच्छी बात : केंद्रीय मंत्री
Rourkela News: वेदव्यास में तीन दिवसीय कृषि आधारित उपकरणों का मेला बुधवार को शुरू हुआ है. इसका उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने किया.
Rourkela News: वेदव्यास मेला मैदान में 20 से 22 नवंबर तक के लिए पानपोष अनुमंडल स्तरीय कृषि मशीनरी मेला बुधवार को शुरू किया गया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. खेती-किसानी करना जानता हूं. मैंने हल चलाया है. ट्रैक्टर खरीदा है. लेकिन समय नहीं मिल पाता. अब खेती के प्रति नजरिया बदला है. पढ़े-लिखे युवा खेती-किसानी से जुड़ रहे हैं, यह अच्छी बात है. मौके पर जुएल ओराम ने खुद ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने कहा कि इस तरह का मेला किसानों को लाभान्वित करेगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता किसान थे और वे खुद भी खेती के बारे में जानते हैं. उनके पास 25 एकड़ खेती योग्य जमीन है. ट्रैक्टर है, पॉवर ट्रिलर भी है. लेकिन समय नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आ रहे बदलाव से कृषि क्षेत्र का विकास होगा. जहां तक राज्य सरकार की बात है, तो किसानों के लिए काफी काम कर रही है. सब्सिडी बढ़ायी गयी है, एमएसपी भी बढ़ा है. हर किसान को तीन महीने में दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. देश में कृषि से जुड़ी अर्थव्यवस्था अच्छी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को काफी महत्व मिला है.
ट्रैक्टर व अन्य कृषि मशीनरी का किया जा रहा प्रदर्शन
वेदव्यास में आयोजित इस तीन दिवसीय मेला में ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि मशीनरी का प्रदर्शन किया गया है. मुख्य अतिथि जुएल ओराम ने कहा कि कृषि के सुधार एवं विकास के लिए कृषि यंत्रों के उपयोग की आवश्यकता है. समारोह में राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजन एक्का, विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, सुंदरगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ जिला कृषि अधिकारी हरिहर नायक, सुंदरगढ़ कार्यकारी अभियंता परमानंद प्रधान, गगन बिहारी धल, लाठीकटा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुप्रिया दास शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है