10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: प्रवासी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे जयशंकर

Bhubaneswar News: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सप्ताह के अंत में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार शाम भुवनेश्वर पहुंचे.

Bhubaneswar News: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सप्ताह के अंत में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार शाम यहां पहुंचे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री प्रभाति परिडा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने यहां हवाई अड्डे पर जयशंकर का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री जयशंकर हवाई अड्डे से सीधे कोणार्क के लिए रवाना हुए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. जयशंकर मंगलवार को कोणार्क सूर्य मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर, रघुराजपुर के हेरिटेज शिल्प गांव और भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर जायेंगे.

आठ जनवरी को शुरू होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

एस जयशंकर ने हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने प्रवासी भारतीय दिवस के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है। यह एक बहुत ही शानदार और सफल आयोजन होगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम आठ जनवरी से शुरू होगा. माझी ने कहा कि नयी सरकार बनने के बाद राज्य को पहली बार मेजबानी का मौका मिला है और सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हम बेहतरीन तैयारियां और कार्यक्रम कर रहे हैं. 18वां प्रवासी भारतीय दिवस पिछली बार से बेहतर होगा.

भुवनेश्वर पहुंचने लगे हैं विदेशी मेहमान

इस बीच, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रवासी भारतीय शहर पहुंचने लगे हैं. भुवनेश्वर हवाई अड्डा के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने बताया कि सोमवार को करीब 50 मेहमान हवाई अड्डे पर पहुंचे. प्रधान ने कहा कि हम पारंपरिक तरीके से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर रहे हैं. मेहमानों के आगमन के दौरान सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा, उनके लिए हवाई अड्डे पर विशेष स्वागत डेस्क, सहायता डेस्क और पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उपमुख्यमंत्री परिडा ने कहा कि मेहमान राज्य के 31 पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न निजी टूर ऑपरेटरों के साथ मिलकर कुछ अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए होम स्टे आवास तैयार किये हैं, ताकि वे राज्य में अपने प्रवास के दौरान ओड़िया संस्कृति और परंपरा का अनुभव कर सकें.

सुरक्षा के लिए 40 पलटन पुलिस होगी तैनात

ओडिशा पुलिस ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है, जिसमें कई वीवीआइपी शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा, प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए भुवनेश्वर में पुलिस बल की 40 पलटन तैनात की जायेंगी. भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय ने 8 से 10 जनवरी तक तीन दिनों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है. युवा प्रवासी भारतीय दिवस 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री 9 जनवरी को यहां 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें