राउरकेला मेन राेड में लाल बिल्डिंग चौक से बिरसा डाहर रोड तक लगा जाम, रेंगते रहे वाहन
राउरकेला मेन रोड में आये दिन जाम लगने से न केवल वाहन चालकों, बल्कि आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राउरकेला. राउरकेला मेन रोड में पर्व-त्योहारों के मौके पर जाम लगना आम बात हो गयी है. लेकिन पर्व-त्योहारों के अलावा सामान्य दिनों में भी जाम का झाम बरकरार रहता है. आये दिन यहां पर जाम लगने की वजह से वाहन चालकों से लेकर आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.शुक्रवार की दोपहर भी यहां पर कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया. इस दौरान दोपहर के 12 से 12:30 बजे तक लाल बिल्डिंग से लेकर बिरसा डाहर रोड तक जाम लगा रहा. जिससे वाहन रेंगते रहे तथा वाहन चालक जाम में फंस जाने को लेकर झल्लाते रहे.
ट्रैफिक जवानों की तैनाती, वन वे पार्किंग की व्यवस्था का लाभ नहीं
राउरकेला मेन रोड में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रत्येक चौक तथा गली में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया जाता है. साथ ही यहां पर कुछ स्थानों पर जाम की समस्या का समाधान करने के लिए वन वे पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है. लेकिन यह व्यवस्था केवल दोपहिया वाहनों के लिए है. इसके अलावा उदितनगर आंबेडकर चौक की ओर से भी बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसके बाद भी यहां पर आये दिन जाम लगने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे इसका समाधान करने के लिए पुलिस प्रशासन से प्रभावी पहल की मांग हो रही है.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जाम का कारण
स्थानीय निवासी धीरज साहू ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दिनों पर खरीदारी के लिए भीड़ लगने से यहां पर जाम की बात समझ में आती है. लेकिन सामान्य दिनों में भी यहां पर जाम लगना आश्चर्य का विषय है. यहां पर जाम लगने का कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी हो सकता है. इसका समाधान करने प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. वहीं प्रशांत साहू ने कहा कि जिस हिसाब से शहर की आबादी बढ़ी है, उसके मुताबिक मुख्य मार्ग को विकसित नहीं किया गया है. साथ ही मुख्य मार्ग के कुछ स्थानों पर बड़े वाहनों की पार्किंग होने से यहां की सड़क संकरी हो जाती है, जो जाम का कारण बनती है. बड़े वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर हो, इस पर प्रशासन ध्यान दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है