9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर : वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 35 लाख ठगने का आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर जोन-5 के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौतम किशन ने सोमवार को बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस साल जून और सितंबर के बीच ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से उनके बैंक खातों से 35 लाख रुपये निकाल लिये गये.

  • तीन मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और छह लाख रुपये नकद जब्त-मोबाइल गेम में फायदा करवाकर बना दोस्त, विश्वास जीतने के बाद खाता किया खाली

भुवनेश्वर. वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर को पूर्व अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर आरोपी को केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई इलाके में उसके आवास से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए भुवनेश्वर ले जाया गया.

भुवनेश्वर जोन-5 के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौतम किशन ने सोमवार को बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस साल जून और सितंबर के बीच ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से उनके बैंक खातों से 35 लाख रुपये निकाल लिये गये. पूर्व वायुसेना अधिकारी जुलाई में शिकायतकर्ता के संपर्क में आये और बाद में वे दोस्त बन गये. एसीपी ने कहा कि शिकायतकर्ता अक्सर ऑनलाइन गेम खेलते हुए पैसे गंवा देते थे. डेटा साइंस में डिप्लोमा धारक आरोपी ने उन्हें (ऑनलाइन गेम में) थोड़ा फायदा कराया. विश्वास जीतने के बाद आरोपी को पूर्व अधिकारी के बैंक खातों के विवरण का पता चला. उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के दो बैंक खातों से अनधिकृत लेनदेन किया और कर्नाटक और असम में अपने खातों में 35 लाख रुपये हस्तांतरित किये. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और छह लाख रुपये नकद जब्त किये हैं.

Also Read: जमशेदपुर : कोल्हान में चार नई ट्रेनों के परिचालन को रेलवे ने दी मंजूरी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें