Rourkela News: रघुनाथपाली थाना अंतर्गत सिविल टाउनशिप के एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपयों के गहने व हजारों रुपये नकदी की चोरी हो गयी है. इसकी शिकायत पर रघुनाथपाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार, सिविल टाउनशिप निवासी मुरलीधर ठाकुर अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए दो दिसंबर को संबलपुर गये थे.
किरायेदार ने फोन कर दी चोरी की सूचना
पांच दिसंबर की शाम उनके एक किरायेदार ने फाेन कर सूचना दी थी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं. जिससे वे उसी दिन वापस लौट आये. यहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनके घर की दो अलमारी तोड़कर लाखों रुपयों के सोने व चांदी के गहनों समेत करीब 40 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने इसकी शिकायत रघुनाथपाली थाना में दर्ज करायी. उन्होंने अपनी शिकायत में उनके मकान से एक किरायेदार की शिफ्टिंग के दौरान यहां पर कुल 15 मजदूरों को काम पर लगाये जाने की जानकारी दी है. जिससे इस पहलू को भी ध्यान में रखते हुए जांच करने का अनुरोध किया है.
झारसुगुड़ा : युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी
लाइकेरा थाना अंचल में मामूली बहस के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव खेत में फेंक दिया गया. यह घटना लाइकेरा थाना अंतर्गत कुलेमुरा के सालेटिकरा गांव की है. मृतक की पहचान उसी गांव के रजत हंस (25) के रूप में हुई है. इसकी सूचना पर लाइकेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मुंद्राजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. रजत के शरीर पर कई जगह घाव हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एक प्लाटून पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक, वैज्ञानिक टीम और डॉग स्क्वायड शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचेगा. वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. इधर, गांव में चर्चा है कि इस घटना का एक कारण पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भी हो सकती है. हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है