22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: ब्रह्मपुर में तारा तारिणी मंदिर से 10 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण, व नकद लूटे गये

Bhubaneswar News: गंजाम जिले में प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण लूट लिये गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Bhubaneswar News: ओडिशा के गंजाम जिले में प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से मंगलवार देर रात 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण लूट लिये गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर के पहाड़ी पर स्थित मंदिर से देवताओं के मुकुट, छत्र और मुखौटों को लूटा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बदमाशों ने मुख्य हुंडी (दान पेटी) लूटने की भी कोशिश की, हालांकि इसमें वह सफल नहीं हुए. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दो अन्य हुंडियों को तोड़कर पैसे लूट लिये हैं, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि उन्होंने कितने पैसे लूटे हैं. अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने समुद्र तल से लगभग 780 फीट ऊपर स्थित मंदिर के गर्भगृह में मुख्य प्रवेश द्वार सहित कम से कम तीन ताले तोड़कर प्रवेश किया. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तैनात एक चौकीदार कथित तौर पर घटना के समय सो रहा था.

तारा तारिणी सेवायत संघ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

यह घटना बुधवार को तब सामने आयी, जब दो पुजारियों ने देखा कि मंदिर के कुछ ताले टूटे हुए हैं और कुछ आभूषण गायब हैं. सेवकों में से एक बापूजी राणा ने बताया कि उन्होंने कुछ वरिष्ठ सेवकों और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि तारा तारिणी सेवायत संघ ने इस घटना को लेकर पुरुषोत्तमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमने जांच के लिए वैज्ञानिक टीम और श्वान दस्ते को तैनात किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने का उठाया फायदा

एक पुजारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया. वे मंदिर से सोना-चांदी के आभूषण और दान पात्र तोड़कर नकद लेकर फरार हो गये हैं. पुजारी ने कहा कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. जिस कारण यह चोरों का आसान टारगेट बना. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण चोरों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. प्रशासन मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने में हमारी मदद करे, जिससे भविष्य में इस तरह की वारदात को रोका जा सके.

स्थानीय लोगों ने की घटना की निंदा

इधर, घटना की सूचना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों में रोष है. उन्होंने मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था लचर होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से इंतजाम किये जाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें