Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के स्थापना दिवस पर दुलदुली महोत्सव 2025 का रंगारंग उद्घाटन गुरुवार की रात मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमें अपनी पुरानी कला व संस्कृति को जानने के साथ अन्य राज्यों की कला-संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है. उन्होंने लोगों की मांग पर मंगल बाजार स्थित पुराने अस्पताल में फिर से 24 घंटे सेवा शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आपकी मांगों को स्वीकार किया है और बहुत जल्द इसे शुरू किया जायेगा. इस तरह के भव्य आयोजन के लिए उन्होंने महोत्सव कमेटी की भी प्रशंसा की
पल्लीश्री व वाणिज्य मेला में लगे हैं 600 स्टॉल
मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां आयोजित पल्लीश्री व वाणिज्य मेला का भी उद्घाटन किया और विभिन्न स्टॉल में जाकर देखा. पल्लीश्री व वाणिज्य मेला में करीब 600 स्टाल लगाये गये हैं. इस अवसर पर उनके साथ राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, सासंद प्रदीप पुरोहित, विधायक टंकधर त्रिपाठी, जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे, आइजी हिमांशु लाल, एसपी स्मित पी परमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
ओडिशी, पाइक व छऊ नृत्य पर झूमे दर्शक
सबसे पहले झारसुगुड़ा सृजनी परिवार की ओर से मां समलाई वंदना, भुवनेश्वर की सुजाता महापात्र द्वारा ओडिशी, खुर्दा के कलिंग पाइक क्रिऐशन की ओर से पाइक अखाड़ा, भुवनेश्वर के सेंटर फॉर आर्ट एंड कल्चर की ओर से माहवारी, पुरुलिया का छऊ नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों ने दी. मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों ने इसका आनंद लिया.विधायक व जिलाधीश ने सांस्कृतिक दल के साथ किया नृत्य
झारसुगुड़ा जिला महोत्सव दुलदुली-2025 को लेकर सांस्कृतिक दलों की शोभायात्रा भी निकाली गयी. इस शोभायात्रा में संगीत व वाद्य उपकरणों की धुन पर जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे व विधायक टंकधर त्रिपाठी ने भी नृत्य किया. इसके अलावा दुलदुली मैदान में प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त झारसुगुड़ा का संदेश देने को लेकर एक व्यक्ति ने पूरे बदन में प्लास्टिक लगा रखा था. भीड़ को नियंत्रित करने का काम स्वयं आइजी व एसपी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है