Loading election data...

बिरमित्रपुर : झामुमो उम्मीदवार निहार सुरीन ने किया नामांकन, रैली में दिखायी ताकत

निहार सुरीन ने शुक्रवार को पानपोष आइटीडीए हॉल में नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन ने कहा कि जल, जंगल व जमीन पर आदिवासियों के अधिकार को मुद्दा बनाकर यह चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:53 PM

राउरकेला. बिरमित्रपुर विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार निहार सुरीन ने शुक्रवार काे पानपोष आइटीडीए हॉल में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. मौके पर झामुमो की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में अंजनी सोरेन ने झामुमो को ही आदिवासियों का सच्चा हितैषी बताया. वहीं जल, जंगल व जमीन पर आदिवासियों के अधिकार को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने तथा इस बार बिरमित्रपुर में झामुमो की विजय पताका लहराने की बात कही. अन्य झामुमो नेताओं में प्रदेश सचिव लेथा तिर्की, संगठन सचिव अमित शर्मा, केंद्रीय सदस्य पवन सिंह, जिलाध्यक्ष पातरस एक्का, सचिव जीतू महताे, दीपक गुप्ता, रोहित सामद, कान्हू मंडल, रंजीत कच्छप, मो समीर, ढिबरी महताे, गुलाम अहमद,गजेंद्र साहु, बलराम बादी, अशोक महतो समेत कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन में झामुमो शामिल होने से कांग्रेस के नेता सुशील किंडो, रमेश गुप्ता, राजेश टोप्पो व अन्य नेता भी नामांकन में पहुंचे थे. इसके अलावा बिरमित्रपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश केरकेट्टा ने भी नामांकन दाखिल किया है.

बामड़ा में कार से तीन लाख पांच हजार रुपये बरामद

आम चुनाव के लिए पुलिस की ओर से वाहन जांच कड़ी कर दी गयी है. बामडा प्रखंड के केसईबहाल में वाहन जांच के दौरान बामड़ा गोविंदपुर पुलिस और एफएसटी टीम ने भुवनेश्वर झारपड़ा से झारसुगुड़ा जा रहे अनूप गुप्ता की कार से तीन लाख पांच हजार रुपये बरामद किये हैं. रुपये ले जाने को लेकर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस ने जब्त राशि को चुनाव नोडल अधिकारी को सूचित कर कुचिंडा ट्रेजरी में जमा करा दिया है. यहां पिछले एक सप्ताह में करीब 16.50 लाख रुपये जब्त हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version