ओडिशा : झामुमो ने पूर्व विधायक निहार सुरीन को बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से दिया टिकट

पिछले दिनों झामुमो में शामिल होने वाले निहार सुरीन को पार्टी की प्रदेश व जिला कमेटी ने सर्वसम्मति से बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इसकी घोषणा के बाद निहार सुरीन ने गुरुजी शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:03 AM
an image

-पिछले दिनों झामुमो में शामिल होने वाले निहार सुरीन को पार्टी की प्रदेश व जिला कमेटी ने सर्वसम्मति से बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इसकी घोषणा के बाद निहार सुरीन ने गुरुजी शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया.

राउरकेला. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रदेश तथा जिला कमेटी ने सर्वसम्मति से पूर्व विधायक निहार सुरीन को बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. जिसके बाद इस सीट को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. झामुमो का टिकट मिलने के बाद रविवार को निहार सुरीन को रांची के मोराबादी स्थित आवास पर बुलाया गया था. जहां पर गुरुजी ने बिरमित्रपुर में सामाजिक स्थिति तथा आदिवासियों को किस प्रकार मुख्यधारा से जाेड़ा जा सकेगा, इसे लेकर निहार सुरीन का विचार जानने का प्रयास किया. जिस पर निहार सुरीन ने बताया कि वर्तमान ओडिशा की बीजद सरकार आदिवासियों के जल, जंगल व जमीन पर कब्जा कर उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. आदिवासियों को उनका संवैधानिक अधिकार व न्याय दिलाने के लिए सुंदरगढ़ जिला में झामुमो की पुरानी साख काे पुन: कायम करने की जरूरत है. इससे प्रभावित होकर गुरुजी ने निहार सुरीन को बिरमित्रपुर से झामुमो का उम्मीदवार घोषित किया तथा जीत का आशीर्वाद दिया है. इस दौरान झामुमो की ओडिशा अध्यक्ष अंजनी सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, ओडिशा महासचिव दुबराज नाग, प्रदेश सचिव लेथा तिर्की, केंद्रीय कमेटी सचिव पवन सिंह, संगठन सचिव अमित शर्मा, सुंदरगढ़ जिला सचिव जीतू महतो, कान्हू मंडल, डिबरी माहतो, रंजीत कच्छप, दीपक गुप्ता, प्रदीप मिंज, तनू साहू, हीरधर सिंह, सरोज कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

2004 में जॉर्ज तिर्की को हराकर विधायक बने थे निहार सुरीन

इस बार बिरमित्रपुर से झामुमो के उम्मीदवार निहार सुरीन गत 2004 में जॉर्ज तिर्की को हराकर विधायक बने थे. वहीं हाल ही में उन्होंने बीजद का दामन थामा था. लेकिन बीजद में आदिवासी व मूलवासी को उचित सम्मान न मिलने की बात कहकर उन्होंने फिर से अपनी मूल पार्टी झामुमो में वापसी की है. जिसके बाद झामुमो ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए उन्हें इस बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. विदित हो कि 2004 में बिरमित्रपुर विधानसभा में जार्ज तिर्की ने निर्दलीय तथा निहार सुरीन ने झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में निहार सुरीन ने 37753 वोट लेकर जीत दर्ज की थी, जबकि निर्दलीय जार्ज तिर्की काे 27728 वाेट मिले थे. जिससे निहार ने 10,025 वाेटों से जार्ज तिर्की को हराया था.

निहार सुरीन का समर्थकों ने किया स्वागत

बिरमित्रपुर विधानसभा सीट के लिए झामुमो उम्मीदवार व पूर्व विधायक निहार सुरीन का रांची से टिकट लेकर लौटने के बाद रविवार शाम कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान निहार सुरीन ने बिरसा मुंडा बस स्टैंड में बिरसा मुंडा की प्रतिमा, पुराना थाने के पास स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विक्रम पटनायक, ललन श्रीवास्तव, पटेल बार्ला, गुलाम अहमद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version