झामुमो प्रत्याशी ने निहार सुरीन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस-आप का साथ मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बिरमित्रपुर विधानसभा में बीजद-भाजपा को झामुमो कड़ी टक्कर देगा चित्र संख्या-24 परिचय- प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते झामुमो प्रत्याशी निहार सुरीन व साथ में उनके समर्थक प्रतिनिधि, बिरमित्रपुर बिरमित्रपुर विधानसभा से झामुमाे के उम्मीदवार व पूर्व विधायक निहार सुरीन ने सोमवार काे प्रेसवार्ता में बीजद व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि यह दोनों ही पार्टी आदिवासी विरोधी है. जिससे आदिवासियों की हितों की सुरक्षा करनेवाली एकमात्र पार्टी झामुमो इस बार बिरमित्रपुर विधानसभा में इन दोनों दलों काे कड़ी टक्कर देगी. झामुमो को कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है. जिससे कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इस प्रेसवार्ता में निहार सुरीन कहा कि राज्य की नवीन पटनायक सरकार आदिवासी विरोधी है. इस सरकार ने आदिवासियों की जमीन सामान्य वर्ग के लोगों को बेचने के लिये कानून बनाया है.वहीं पूरे क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या बढ़ने के साथ पर्यावरण भी नष्ट होने की कगार पर है, लेकिन राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि बीजद व भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से है. उन्होंने कहा कि जब जार्ज तिर्की झामुमो में थे तो शेर थे. लेकिन अब उन्हें बीजद ने पिंजरे में कैद कर दिया है. जिससे वे जनहित के मुद्दे नहीं उठा पायेंगे. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव निर्मल नायक ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पेसा कानून फिर से लागू किया जायेगा. सुंदरगढ़ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अल्बर्ट किंडो ने भी राज्य सरकार की तीखी आलाेचना की. अन्य में झामुमो नेता लेथा तिर्की, दिलीप कुजूर, गुलाम अहमद, विक्रम पटनायक, आप नेता मो. इरफान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है