सुंदरगढ़ लोस सीट : भाजपा से जुएल ओराम, कांग्रेस के जनार्दन देहुरी ने भरा नामांकन

सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी जनार्दन देहुरी ने बुधवार को ही इस लोस सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:50 PM

राउरकेला. सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी जनार्दन देहुरी ने बुधवार को ही इस लोस सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जुएल ओराम ने गुरुवार को केंदुडीही में कुलदेवी, ग्राम देवी, बाबा बाणेश्वर पीठ समेत सुंदरगढ़ पहुंचने के बाद मां सम्लेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी झिंगिया ओराम भी उपस्थित थीं. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय, शंकर ओराम समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

चौथे दिन विधानसभा के दस व लोकसभा के एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

सुंदरगढ़ जिले में आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन एक मई को 10 उम्मीदवारों ने विधानसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल किया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के देवेंद्र बरिरिया ने तलसरा विधान सभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्दलीय उम्मीदवार गोपीनाथ किसान और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुनी मुंडा ने बणई विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सुंदरगढ़ विधानसभा सीट के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सुधारानी राउडिया, सीपीआइ के राजेंद्र नायक ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बिरमित्रपुर विधानसभा के लिए बीजद के रोहित जोसेफ तिर्की, राउरकेला के लिए शारदा प्रसाद नायक और निर्दलीय उम्मीदवार विश्वनाथ लाकड़ा ने भी राउरकेला विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार राजगांगपुर विधानसभा सीट के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें कांग्रेस के डॉ सीएस राजेन एक्का तथा बीजद से अनिल बरुआ शामिल हैं. नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख तीन मई है. उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है और इसी दिन अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.

जिले की विधानसभा सीटों के लिए इन्होंने दाखिल किये नामांकन

माकपा नेता लक्ष्मण मुंडा ने गुरुवार को बणई विधानसभा, मजदूर विकास दल की रश्मिरेखा बल ने रघुनाथपाली, झारखंड पार्टी (झापा) के रेमिश जोजो, निर्दलीय दावित कुमार मुर्मू, सुजीत डुंगडुंग, लक्ष्मण तिर्की ने नामांकन किया. वहीं भाजपा के भवानीशंकर भोई ने तलसरा, कुसुम टेटे ने सुंदरगढ़ तथा नरसिंह मिंज ने राजगांगपुर विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी माकपा नेता लक्ष्मण मुंडा ने समर्थकों के साथ शोभायात्रा निकालकर नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन रैली में माकपा के अखिल भारतीय सचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, राष्ट्रीय सचिव हरिकिशोर पटनायक, राष्ट्रीय पोलित ब्यूराे तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सूर्यकांत मिश्र, प्रमोद सामल, विमान माइती, जहांगीर अली, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जर्नादन देहुरी व अन्य नेतागण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version